• img-fluid

    साहब! पति दूसरी महिला से लड़ा रहे थे इश्क, शादी की और मुझे भगा दिया

  • May 07, 2024

    गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला पुलिस थाने में जाकर मदद की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि उसके पति ने उसके रहते हुए किसी दूसरी महिला के साथ पहले संबंध बनाए और फिर अब शादी भी कर ली है. महिला का आरोप है कि पति के ऐसा करने के बाद उसे घर से निकाल दिया गया है. अब वह बेघर होकर बच्चों को साथ लेकर दर- दर भटक रही है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

    अपने मायके दीपकगढ़ गांव में रहने लक्ष्मी गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी बिसरा के रहने वाले अभय गुप्ता से करीब 19 साल पहले 10 मई 2005 को हुई थी. वह अपने पति की खुशी के लिए हर काम बड़ी शिद्दत से करती थी. दांपत्य जीवन की गाड़ी अपनी फुल स्पीड में चलती रहे इसके लिए उसने अपनी तरफ से कभी कोई कमी नहीं रखी.


    धीरे-धीरे करके काफी समय बीत गया और उन दोनों के दो बच्चे भी हो गए. उनके एक बेटा और एक बेटी भी हैं. शादी के कुछ साल बाद पति का उससे ऊबने लगा. पति का व्यवहार उसके प्रति बदल गया. वह अक्सर उसके कामों में कमियां निकालने लगे. बात-बात पर झगड़ा करने लगा.

    पत्नी का आरोप है कि खर्चे के लिए उसे पैसा देने में भी आनाकानी करने लगे. इसी दौरान गांव के लोगों से पता चला कि उसके पति का बेलघाट की एक महिला से नजदीकी संबंध है और वह उससे अक्सर मिलने जाते रहते हैं. इतना ही नहीं उसके खर्चे के लिए पति पैसे भी भिजवाते थे. उसी महिला के कहने पर ही अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस अधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी अभय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    ‘मुस्लिमों को आरक्षण’ पर लालू यादव के बदले सुर, कहा- धर्म के आधार पर...

    Tue May 7 , 2024
    डेस्क: ‘मुस्लिमों को आरक्षण’ की वकालत करने वाले आरजेडी मुखिया लालू यादव के सुर कुछ ही देर में बदल गए हैं. बीजेपी के हमलों के बीच अब उन्होंने कहा है कि आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है, धर्म के आधार पर नहीं. मंडल कमीशन मैंने लागू किया था. अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved