img-fluid

सर डॉन ब्रैडमैन अपनी आखिरी टेस्ट पारी में जीरो पर आउट हुए थे 14 अगस्त 1948 को

August 14, 2022


ओवल । सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) 14 अगस्त 1948 को (On 14 August 1948) ही अपनी आखिरी टेस्ट पारी में (In His Last Test Innings) जीरो पर आउट हुए थे (Was Out for Zero) । इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में हुए टेस्ट मैच में वह बल्लेबाजी करने आए और 2 ही बॉल खेलकर आउट हो गए। डॉन ब्रैडमैन अगर यहां जीरो पर आउट न होते तो शायद उनका बल्लेबाजी औसत 100 के पार हो गया होता।

14 अगस्त, 1948 को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डॉन ब्रैडमैन आखिरी बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। इंग्लैंड के द ओवल मैदान में हुए इस टेस्ट मैच में जब ब्रैडमैन बैटिंग करने आए तब इंग्लिश फैन्स ने जमकर उनका स्वागत किया और लगातार तालियां बजाईं, लेकिन दूसरी बॉल पर ही क्लीन बोल्ड हो गए और मैदान पर शांति छा गई। लेगस्पिनर एरिक होलिस की बॉल पर डॉन ब्रैडमैन अपना विकेट गंवा बैठे और उनके करियर की आखिरी पारी ज़ीरो के स्कोर पर ही खत्म हुई। इस सीरीज़ में डॉन ब्रैडमैन ने 5 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 508 रन थे। इस सीरीज़ में 2 शतक, 1 अर्धशतक जमाया और दो बार वह ज़ीरो पर आउट हुए।

क्रिकेट जगत के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सर डॉन ब्रैडमैन के बल्लेबाजी औसत का कोई तोड़ नहीं है। 99.94 का बल्लेबाजी औसत, ये ऐसा रिकॉर्ड लगता है जिसे शायद ही कोई तोड़ पाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 14 अगस्त ही वह तारीख थी, जब डॉन ब्रैडमैन आखिरी बार बल्लेबाजी करने उतरे और ज़ीरो पर आउट हो गए। इसी वजह से उनका 100 का औसत होना भी मिस हो गया था।

अगर डॉन ब्रैडमैन के करियर की बात करें तो उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। डॉन ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 52 टेस्ट मैच खेले, इसमें 80 पारियों में उनके नाम 6996 रन थे। ब्रैडमैन का बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा, इसमें उनके नाम 29 शतक और 13 अर्धशतक  रहे। इंटरनेशनल करियर से इतर अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने कुल 234 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 95.14 की औसत से 28067 रन रहे। इसमें 117 शतक, 69 अर्धशतक शामिल रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका हाई-स्कोर 334 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 452 रनों का था।

Share:

15 अगस्त से ठीक पहले एक बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया पंजाब पुलिस ने

Sun Aug 14 , 2022
चंडीगढ़ । 15 अगस्त से ठीक पहले (Just before 15th August) पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने रविवार को चार आतंकियों को गिरफ्तार कर (By Arresting Four Terrorists) एक बड़े आतंकी हमले (A Major Terrorist Attack) को विफल कर दिया (Thwarted) । दिल्ली पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved