नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक शख्स ने पुलिस अधीक्षक (SP) से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. शख्स की बेटियों का आरोप है कि उनकी मां की हत्या हो गई है. हत्या से पहले मृतका के साथ कुछ गलत भी हुआ. बेटियों का कहना है कि वे इस मामले में पुलिस के सारे वरिष्ठ अधिकारियों सहित कलेक्टर से मिल चुकी हैं. लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही. इस मामले में नरसिंहपुर एसपी का कहना है कि मामले की जांच लगातार चल रही है. कई डीएनए टेस्ट कराए गए हैं. कुछ डीएनए की रिपोर्ट मृतका के मामले से मैच नहीं हुई. बाकी रिपोर्ट आने का इंतजार है.
गौरतलब है दीपक जाटव 7 जुलाई को अपनी चार बेटियों और एक बेटे को लेकर नरसिंहपुर एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने यहां एसपी को आवेदन दिया. दीपक की बेटियों ने मीडिया को बताया कि हमारी मां की हत्या को बहुत समय हो गया. हमें आशंका है कि उनसे साथ लोगों ने गलत भी किया. हम एसपी, आईजी, टीआई सभी के पास आवेदन दे चुके हैं. लेकिन, कहीं हमारी सुनवाई नहीं हो रही. हम बहुत परेशान हो गए हैं. हमें बार-बार अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. इन सभी से हम थक चुके हैं. हमें हमारी मां के लिए न्याय चाहिए.
चारा काटने गई थी महिला, फिर वापस नहीं लौटी
गौरतलब है कि 8 महीने पहले नरसिंहपुर की करेली बस्ती में चारा काटने गई महिला शाम तक घर नहीं लौटी. पिछले साल 29 अक्टूबर को उसकी लाश घर से करीब 2 किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में मिली. लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थीं. पुलिस ने रात भर गन्ने के खेत में तफ्तीश की. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. उस वक्त पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी.
परिजनों ने लगाया था ये आरोप
महिला के कान और मुंह से खून निकलने के निशान मिले थे. उसके हाथ की खाल खिंची हुई थी. दूसरी ओर, एफएसएल की टीम भी जांच में जुट गई थी. रातों-रात गन्ने के खेत में पुलिस ने लाइट टावर खड़ा कर जनरेटर की लाइट की मदद से मामले की तफ्तीश की. उस वक्त भी परिजनों ने आरोप लगाया था कि जब वह महिला की तलाश कर रहे थे उस वक्त गन्ने के खेत से किसी के भागने की आवाज सुनाई दी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved