img-fluid

शोले का सीक्वल बनाना चाहता था सिप्पी परिवार, तय थी कहानी

  • March 30, 2025

    मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) को बेहतरीन फिल्में देने वाले राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फ्लॉप फिल्म राम गोपाल वर्मा की आग के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने शोले पर आधारित फिल्म बनाई। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की आग के लिए जीपी सिप्पी, अमिताभ बच्चन और कुछ और लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इस दौरान बताया कि जीपी सिप्पी और साशा सिप्पी ने उन्हें शोले का एक सीक्वल सुनाया था। उस सीक्वल में गब्बर का बेटा अपने पिता की मौत का बदला लेता है।

    शोले का सीक्वल बनाना चाहता था सिप्पी परिवार
    एक बातचीत के दौरान राम गोपाल वर्मा ने बताया कि उनके पास एक दिन साशा सिप्पी का कॉल आया। उन्होंने बताया कि जीपी सिप्पी उनसे मिलना चाहते हैं। राम गोपाल वर्मा जब उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वो शोले का सीक्वल बनाना चाहते हैं। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि उनके पास स्टोरी भी थी। उस स्टोरी के मुताबिक, “महबूबा गाने के बाद हेलन का किरदार गब्बर के साथ रात बिताता है। हेलन के किरदार से गब्बर को जूनियर गब्बर होता है। अब जूनियर गब्बर अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है। वीरू और बसंती जब राधा से मिलने आते हैं तो गब्बर का बेटा उन्हें किडनैप कर लेता है। इसके बाद, उनका बेटा बदला लेने आता है।”



    जैकी चैन को भी कास्ट करना चाहता था सिप्पी परिवार
    राम गोपाल वर्मा ने बताया कि सिप्पी परिवार शोले के सीक्वल में जैकी चैन को भी लेना चाहते हैं। राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म का हिस्सा होने से मना कर दिया और फिर शोले का रीमेक बनाने के बारे में सोचने लगे।

    साल 2007 में रिलीज हुई थी राम गोपाल वर्मा की आग
    राम गोपाल वर्मा ने कहा कि राम गोपाल वर्मा की आग बनाने के वक्त उन्होंने क्रिएटिव ब्लॉक झेला और कई गलत निर्णय लिए। बता दें, राम गोपाल वर्मा की आग साल 2007 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।

    Share:

    हिंदू नववर्ष आज से शुरू, विक्रम संवत 2082 में सूर्य होंगे राजा और मंत्री

    Sun Mar 30 , 2025
    नई दिल्ली। आज से हिंदू नववर्ष (Hindu New year 2025) यानी विक्रम संवत 2082 (Vikram Samvat 2082) शुरू हो रहा है। विक्रम संवत (Vikram Samvat) भारतीय संस्कृति (Indian culture) में बहुत महत्वपूर्ण है और हिंदू धर्म के त्योहारों एवं शुभ कार्यों की तिथियों का निर्धारण इसी आधार पर होता है। विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved