न्यूयॉर्क। यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में स्वेताना पिरोंकोवा को एक कड़े मुकाबले में हराने के बाद सेरेना विलियम्स ने कहा कि अगर आप एक मां होने के साथ – साथ पेशेवर टेनिस खेल रहे हैं तो आप एक दोहरी ज़िन्दगी जी रहे हैं।
सेरेना ने कहा कि उन माताओं का काम कभी खत्म नहीं हो सकता जो एक अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी हैं।
पिरोंकोवा, जिन्होंने 2018 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, उन्होंने पेशेवर टेनिस में शानदार वापसी करते हुए यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, मैच में पूरी जान लगाने के बाद भी उन्हें 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना के खिलाफ 4-6, 6-3, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद, सेरेना के साथ – साथ पूरी दुनिया ने पिरोंकोवा के शानदार खेल की सराहना की।
सेरेना ने पिरोंकोवा के प्रदर्शन के बारे में कहा, “यह दिखाता है कि एक मां कितनी ताकतवर हो सकती है।”
उन्होंने कहा, “अगर आप एक बच्चे को जन्म दे सकती हैं तो आप कुछ भी कर सकती हैं और यह आज आपने स्वेताना के साथ भी देख लिया। उन्होंने अविश्वसनीय खेला। मैंने वापसी कर जैसे – तैसे इस मैच को जीता।”
पिरोंकोवा ने भी टूर्नामेंट से पहले इस बात से सहमति जताई थी कि दो भूमिकाएं निभाना आसान नहीं होता।
उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से आसान नहीं होता। यह वापसी के बाद मेरा पहला टूर्नामेंट है और मैं यहां खेल कर खुश हूं। मेरे बेटे को मुझे खेलते हुए देखने के अवसर से भी मुझे बहुत खुशी मिलती है।”
सेरेना, जिन्होंने 2017 में अपनी बेटी को जन्म दिया था, अब सेमीफाइनल में एक और मां विक्टोरिया अजारेंका का सामना करेंगी।
सेरेना अपने रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब से अब सिर्फ दो कदम दूर हैं और उनकी नजर अजारेंका को एक बार फिर मात देकर फाइनल में जगह बनाने पर होंगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved