• img-fluid

    सिंगल डोज कोरोना Vaccine ने भारत में तीसरे फेज के ट्रायल के लिए मांगी अनुमति

    April 20, 2021

    नई दिल्ली। दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson Corona vaccine) ने भारत(India) के दवा नियामक (Drug Regulator) से कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण रोधी अपने टीके(Anti-infection vaccines) के तीसरे चरण के भारत में परीक्षण (Phase III trials in India) की अनुमति मांगी है और साथ ही आयात लाइसेंस की भी मांग की है। कंपनी द्वारा बनाया जा रहा टीका केवल एक खुराक वाला है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने अपने आवेदन पर निर्णय के लिए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CMSCO) की कोविड-19 संबंधी विशेषज्ञ समिति की बैठक शीघ्र बुलाने का आग्रह किया है।



    जॉनसन एंड जॉनसन ने यह आवेदन ऐसे वक्त में किया है जब केन्द्र सरकार ने उन सभी विदेशी टीकों को त्वरित गति से आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने का निर्णय किया है जिनको विश्व स्वास्थ्य संगठन से अथवा अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन या जापान में नियामकों से इसी प्रकार की मंजूरी मिल चुकी है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने 12 अप्रैल को ‘सुगम’ ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ‘ग्लोबल क्लिनिकल ट्रायल डिवीजन’ में आवेदन किया था।
    इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन के टीके को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में तीन माह तक के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है। कंपनी द्वारा बनाया जा रहा टीका केवल एक खुराक वाला है जबकि देश में अब तक जिन तीन टीकों को मंजूरी दी गई है, वे दो खुराक वाले हैं।

    Share:

    सुरक्षा बलों ने शोपियां में एक और आतंकवादी मार गिराया

    Tue Apr 20 , 2021
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई (continuous action against terrorists) लगातार जारी है। शोपियां (Shopian) इलाके में एक और आतंकवादी को मार गिराया (Terrorists shot down) गया है। सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन (security force search operation) जारी रखे हुए हैं। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved