img-fluid

सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे केजरीवाल, किया भारत बंद का समर्थन

December 07, 2020

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आम आदमी पार्टी पहले ही किसानों को साथ देते हुए 8 दिसम्बर के भारत बंद का समर्थन कर चुकी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कैबिनेट मंत्रियों और कुछ विधायकों के साथ सिंघु बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन पर दिल्ली के स्टेडियमों को अस्थाई जेल बनाने का दबाव डाला गया लेकिन उन्होंने इसकी कोई अनुमति नहीं दी। उन्हें लगता है कि उनके इस फैसले से किसान आंदोलन को सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री व विधायक यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी आंदोलनरत किसानों को कोई दिक्कत पेश न आए।

केजरीवाल ने कहा कि किसानों की मदद के लिए वह मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक सेवादार के तौर पर उपस्थित हुए हैं। उन्हें आशा है कि जल्द ही कोई समाधान खोज लिया जाएगा। उन्होंने 8 दिसम्बर को आयोजित भारत बंद का भी समर्थन किया और आशा व्यक्त की है कि लोग इस शांतिपूर्ण बंद में शामिल होंगे और किसानों के समर्थन में आगे आएंगे।

Share:

सर्दियों मे की गई ये 7 गलतियां आपके शरीर को बना सकती है 7 बीमारियों का घर

Mon Dec 7 , 2020
सर्दियों के मौसम में खाने-पीने, सोने और गर्म पानी से नहाने में जितना मजा आता है, उतना ही यह मौसम सेहत के लिए खतरनाक भी है। सर्दियों में तापमान गिरने और ठंडी हवाओं के कारण शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इस दौरान अधिकतर लोग सर्दी, खांसी, जुकाम और फ्लू जैसे लक्षणों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved