सोनीपत। किसानों के सिंघु बॉर्डर पर धरने के कारण अवरूद्ध हुये राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एडवाईजरी जारी की है। जिला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चण्डीगढ़ से आने वाले भारी वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए सोनीपत की अपेक्षा पानीपत से राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए के जरिए गोहाना, रोहतक, सांपला से होते हुए आसौदा से केएमपी पर प्रवेश कर सकते हैं।
इसके अलावा केएमपी व केजीपी के जरिए मानेसर से राष्ट्रीय राजमार्ग-48 व गाजियाबाद से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के जरिए दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चण्डीगढ़ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग करते हुए सोनीपत स्थित राई से केएमपी का प्रयोग करते हुए बादली, फरूखनगर व मानेसर के रास्ते का प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा राई से केजीपी का प्रयोग करते हुए खेकड़ा, शहादरा तथा गाजियाबाद से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सोनीपत से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन चालक लोकल रास्तों से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved