img-fluid

धार्मिक टकराव के चलते सऊदी अरब में बैन हुई ‘सिंघम अगेन’

October 31, 2024

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) और कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दोनों का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है। ऐसे में दोनों के प्रोड्यूसर्स के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गया है। दोनों ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी फिल्म पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और इसी बीच, दोनों फिल्मों को विदेश में बैन कर दिया गया है।



इस देश में बैन हुईं दोनों फिल्में
‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को सऊदी अरब में प्रतिबंधित कर दिया गया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को धार्मिक टकराव के चलते बैन किया है। उनका कहना है कि इस फिल्म पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि इसमें हिन्दू-मुस्लिम कॉन्फ्लिक्ट दिखाया गया है।

क्यों बैन हुई ‘भूल भुलैया 3’?
वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ पर बैन होमोसेक्शुअलिटी की वजह से लगाया गया है। कहा जा रहा है कि रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) फिल्म में होमोसेक्शुअल रेफरेंसेज का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में अगर इस फिल्म को सऊदी अरब में रिलीज हाेने दिया गया तो दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

फिल्म की स्टार कास्ट
अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक के अलावा , विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी हैं। वहीं रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जून कपूर और रणवीर सिंह हैं।

Share:

MP: ग्वालियर में मजदूर के शरीर में आर-पार घुसे तीन सरिये, रातभर चले ऑपरेशन में डॉक्टर-इंजीनियर ने बचाई जान

Thu Oct 31 , 2024
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर चार (Platform number four) पर एक गंभीर घटी। यहां छत पर काम कर रहा मजदूर गिर गया और नीचे रखे 12 एमएम के तीन सरिए (Three bars of 12 mm) उसके पेट और सीने के आरपार हो गए। घटना के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved