img-fluid

सिंगर समर सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में होगी पूछताछ

April 07, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले (death cases) में बड़ा अपडेट सामने आया है. कई दिनों से फरार चल रहे भोजपुरी सिंगर समर सिंह को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र से बीती रात समर सिंह को गिरफ्तार किया गया. एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी की मौत को सुसाइड नहीं मर्डर बताया है और इसका जिम्मेदार समर को ठहराया है.

पुलिस की गिरफ्त में समर सिंह
समर सिंह एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (actress akanksha dubey) की मौत के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से कर रही है. आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा दुबे को मृत पाया गया था. उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था. आकांक्षा भोजपुरी सिंगर समर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं.


आकांक्षा की मां के गंभीर आरोप
मधु दुबे ने अपनी बेटी की हत्या होने का शक जताया है. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच होने की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है. एक्ट्रेस की मां का आरोप है कि समर ने उनके बेटी को अपने झांसे में लिया. शादी का झांसा देकर रिलेशन बनाए. आकांक्षा का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया था. मधु दुबे के मुताबिक, समर उनकी बेटी को ये वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. उसके साथ बुरा बिहेवियर रखता था. समर सिंह उनकी बेटी की कमाई के पैसे अपने पास रखता था. वो मारपीट भी करता था.इतना ही नहीं किसी और दूसरे एक्टर के साथ काम नहीं करने देता था. जान से मारने की धमकियां दिया करता था.

मां बोलीं- समर सिंह को फांसी हो
आकांक्षा की मां ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से समर सिंह को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है. मीडिया से बातचीत में उनकी मां ने कहा था, ‘मैं योगी सरकार से यही चाहती हूं कि मेरी बेटी को न्याय दिलाएं. समर सिंह और संजय सिंह (Samar Singh and Sanjay Singh) को फांसी की सजा होनी चाहिए. वो आत्महत्या नहीं कर सकती. संजय सिंह और समर सिंह ने मिलकर उसे मारा है. पहले भी वो बताती थी कि समर उसे बहुत टॉर्चर करता था. किसी के साथ काम नहीं करने देता था. कहता था खाली मेरे साथ काम करो.’

आकांक्षा की मौत से परिवार को लगा झटका
आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में 26 मार्च को फांसी लगाई थी. जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस होटल के रूम नंबर 105 में रुकी थीं. सुबह काफी देर तक जब एक्ट्रेस रूम से बाहर नहीं आईं तब पुलिस को इंफॉर्म किया गया. मास्टर चाबी से रूम को खोला गया तो पाया कि आकांक्षा का शव पंखे से लटक रहा था. 29 मार्च को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई. जिसमें सामने आया कि मौत फंदे से लटकने की वजह से हुई है. शरीर पर चोट के निशान नहीं थे. आकांक्षा की मां और परिवार की तरह पुलिस को भी एक्ट्रेस की मौत के पीछे समर सिंह का हाथ होने का शक है.

रिलेशनशिप में थे समर-आकांक्षा
आकांक्षा और समर सिंह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. 3 साल पहले आकांक्षा-समर की मुलाकात हुई थी. इसी साल वेलेंटाइन्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने रिलेशन को पब्लिक किया था.पुलिस अधिकारी संतोष सिंह के मुताबिक, मौत से एक दिन पहले आकांक्षा और समर एक पार्टी में गए थे. 25 मार्च की रात को जब आकांक्षा बर्थडे पार्टी में जाने के लिए निकली थीं तब काफी खुश थीं. इसे ब्रेकअप पार्टी नाम दिया गया था. खबरें हैं ये आकांक्षा की ही ब्रेकअप पार्टी थी.

Share:

155 देशों की नदियों के जल से CM योगी करेंगे 'रामलला' का जलाभिषेक

Fri Apr 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। अयोध्या में श्री रामलला (Shri Ramlala in Ayodhya) का भव्‍य मंदिर निर्माण किया जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से अयोध्या में रामलला का जलाभिषेक (anointing) करेंगे। यह बात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved