मुंबई। केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। किसान इस कानून को रद्द करने की लगातार मांग कर रहे हैं। इसी बीच इंटरनैशनल पॉप स्टार रिहाना (International pop star Rihanna) ने दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है और आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर की है। जिसमें किसानों के पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र है। इस रिपोर्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
कौन है Rihanna?
रिहाना सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। रिहाना का नाम दुनिया के टॉप 5 Followers की लिस्ट में शामिल है। रिहाना के ट्विटर अकाउंट पर 101 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं कंगना रनौत की बात करें तो उनके केवल 3 मिलियन है। 15 साल की उम्र में रिहाना ने अपनी दो क्लासमेट्स के साथ मिलकर एक गर्ल ग्रुप बनाया था। रिहाना की नेट वर्थ (net worth) 600 मिलियन डॉलर्स है यानि करीब 4400 करोड़ है और वे सिर्फ म्यूजिक के सहारे ही नहीं बल्कि मेकअप (Makeup) और लॉन्जरी ब्रैंड (lingerie brands) के सहारे भी कमाई कर करती हैं।
विदित हो कि इस गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में लाल किला पर जमकर हंगामा हुआ है। जिसके चलते दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदर्शन वाली जगहों पर इंटरनेट सेवा रोक दी है। अब इस आंदोलन पर इंटरनैशनल पॉप स्टार रिहाना ने प्रतिक्रिया दी है, जिस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उन्हें जवाब दिया है।
कंगना रनौत ने रिहाना को जवाब देते हुए लिखा कि “कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं हैं वे आतंकवादी हैं जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह एक चीनी उपनिवेश बना सके … बैठो तुम मूर्ख हो, हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम लोगों को बेवकूफ बनाते हो।“
No one is talking about it because they are not farmers they are terrorists who are trying to divide India, so that China can take over our vulnerable broken nation and make it a Chinese colony much like USA…
Sit down you fool, we are not selling our nation like you dummies. https://t.co/OIAD5Pa61a— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021
आपको बता दे सिर्फ Rihanna ही नहीं विश प्रख्यात भारतीय एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम जो पर्यावरण को लेकर काम करत है, उन्होंने भी ट्विटर पर खुलकर किसान आंदोलन का समर्थन किया है।
Thank You @VladislavKaim, Advisor to @UN Secretary General @antonioguterres from Moldova 🇲🇩. Thanks Sir for solidarity to our farmers! 🙏🏻❤️ #FarmersProtest https://t.co/ntd6ddYXPI
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) February 2, 2021
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved