नई दिल्ली (New Delhi)। इंसान को कब क्या हो जाए, ये भगवान के सिवाए कोई नहीं जानता। आए दिन हम न्यूजपेपर, टीवी और सोशल मीडिया पर अचानक लोगों की मौत के मामले पढ़ते और सुनते रहते हैं। हल ही में ब्राजील के मशहूर 30 वर्षीय गॉस्पेल गायक पेड्रो हेनरिक (singer pedro henrique) की उत्तरपूर्वी शहर फेइरा डी सैन्टाना में एक प्रोग्राम में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर गिरने से मौतहो गई।
I’m old enough to remember when 30 year old singers didn’t drop dead on stage https://t.co/fQ3HOc1UxN
— DC_Draino (@DC_Draino) December 14, 2023
बताया जा रहा है कि स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने अपने दोस्त को कहा था कि वो बहुत थके हुए हैं। वहीं, हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल Todah Music ने रेडियो 93 से बातचीत में कहा कि सिंगर को काफी खतरनाक हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उनकी जान गई। रिकॉर्ड लेबल ने सिंगर को एक अच्छा और खुशमिजाज इंसान भी बताया, जो सभी का दोस्त था।
बता दें, पेड्रो हेनरिक ने तीन साल की उम्र में सिंगिंग की शुरुआत की थी। 2015 में यूट्यूब पर कई वीडियो शेयर करने के बाद उनका प्रोफेशनल करियर शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने एक लोकल बैंड में हिस्सा लिया था। 2019 तक बैंड के साथ रहने के बाद हेनरिक ने सोलो करियर की शुरुआत की। वहीं, गुरुवार को वो अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया प्रोजेक्ट रिलीज करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved