img-fluid

जल्द शादी के बंधन में बंधेगी सिंगर नेहा कक्कड़, क्यूट तस्वीर हो रहीं वायरल

October 23, 2020
प्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Kakkar, Rohanpreet) ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई थी, जिसके बाद से दोनों की जल्द शादी की खबरे सोशल मीडिया पर लगातार आ रही थी। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि शादी की तारीख अभी सामने नहीं आई है। दरअसल नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CGodkpKjjZJ/?utm_source=ig_web_copy_link
इन तस्वीरों में नेहा के हाथ में मेहंदी लगी है, वहीं रोहनप्रीत ने अपने हाथों में एक बोर्ड पकड़ा हुआ जिस पर लिखा है-‘विल यू मैरी मी’। इन तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते हुए नेहा ने लिखा-‘यह उन दिनों की तस्वीरें है जब उन्होंने मुझे प्रपोज किया था।’ इसके साथ ही नेहा ने रोहनप्रीत को टैग करते हुए लिखा-‘जिंदगी तुम्हारे साथ बहुत खूबसूरत है।’ इसके साथ ही नेहा ने हैशटैग नेहूप्रीत और नेहा द व्याह भी लगाया है।
वहीं रोहनप्रीत ने नेहा द्वारा शेयर की गई इन खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा है। रोहनप्रीत ने लिखा-‘अरे मेरा प्यार सबसे पहले, मैं आपको बताना चाहता हूं कि.. जिस दिन से मैं आपसे मिला था, मेरी मुस्कान के साथ मेरा संबंध और मजबूत हो गया है। जिस दिन हमारा रोका हुआ, उस दिन मुझे महसूस हुआ कि मेरा सबसे हसीन ख्वाब पूरा हो गया और मैं चाहता हूं कि हमारा हर एक पल इतनी ही खुशियों से भरा हो..टचवुड! साणु करे कि दी वी नजर न लगे। मैं वादा करता हूं कि मैं तुम्हारे हर दर्द का ख्याल रखूंगा और उसके बदले मैं तुम्हे दुनिया की सारी खुशियां दूंगा! इसके साथ ही रोहनप्रीत ने भी हैशटैग नेहूप्रीत और नेहा द व्याह भी लगाया है।
https://www.instagram.com/p/CGodkpKjjZJ/?utm_source=ig_web_copy_link
सोशल मीडिया पर दोनों की इस क्यूट तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ रोहनप्रीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें नेहा के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ Kakkar, Rohanpreet एक फ्लाइट में बैठे हुए है। रोहनप्रीत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-‘चलो नेहूप्रीत की शादी में, शादी हो गई शुरू…।’
दोनों की तस्वीरें और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं। नेहा और रोहनप्रीत (Rohanpreet) अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत खुश हैं। हाल ही दोनों का एक गाना नेहू दा व्याह रिलीज हुआ है, जिसे फैंस के बीच काफी पसंद किया। रोहनप्रीत सिंह ने 2007 में लोकप्रिय रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिल चैंप्स से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Share:

छत्‍तीसगढ़ : नक्सलियों ने आदिवासी समाज प्रमुखों को मौत की सजा का फरमान किया जारी

Fri Oct 23 , 2020
नारायणपुर । जिले के छोटेडोंगर में बैनर और पर्चा लगाकर नक्सलियों की आमदाई एरिया कमेटी ने चार आदिवासी समाज प्रमुखों पर खनन कंपनी को मदद करने का आरोप लगाते हुए सामाजिक बहिष्कार करने तथा जन अदालत में मौत की सजा देने का फरमान जारी किया है। इससे छोटेडोंगर के इलाके में दहशत व्याप्त है। प्राप्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved