‘सेल्फी क्वीन’ सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। नेहा कक्कड़ अपने गानों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं कभी रिलेशनशिप को लेकर, कभी ब्रेकअप तो कभी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। वहीं इनदिनों नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर रोनहनप्रीत सिंह के साथ शादी की खबरों को लेकर सर्खियों में हैं। हाल ही में नेहा द्वारा शेयर किए गए रोका सेरेमनी वीडियो पर रोहनप्रीत ने खूबसूरत कॉमेंट आया है। उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए और भगवान का शुक्रिया किया है। उन्श्रळों लिखा- यह मेरा बेस्ट दिन है, बेस्ट मॉमेंट है। शुक्र है भगवान का।
https://www.instagram.com/p/CGj5We8jL7C/?utm_source=ig_web_copy_link
जानकारी के अनुसार वीडियो में पीछे ढोल-नगाड़े बज रहे हैं, जिसपर ये दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। नेहा और रोहनप्रीत दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। नेहा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “नेहू दा व्याह कल रिलीज हो रहा है। तब तक मेरे फैन्स और ‘नेहूप्रीत’ लवर्स के लिए एक छोटा तोहफा। हमारे रोका सेरेमनी का क्लिप। मैं रोहनप्रीत और परिवार से बहुत प्यार करती हूं। शुक्रिया मिसेज एंड मिस्टर कक्कड़, मतलब मम्मी-पापा इस शानदार सेरेमनी के लिए।”
इसपर रोहनप्रीत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “बाबू, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं…बेस्ट डे, बेस्ट मॉमेंट… शुक्र आ मेरे रब दा”। इस वीडियो को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved