मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) की एक और हस्ती कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गयी है. इस बार कोविड-19 की चपेट में 90 के दशक के सबसे चर्चित, मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू (Kumar shanu) आ गये हैं. कुमार सानू के मैनेजर जगदीश भारद्वाज (Jagdish Bhardwaj) ने जानकारी देते हुए बताया, “कुमार सानू आज (गुरुवार को) सुबह 10.00 बजे दुबई (Dubai) के रास्ते अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) शहर जाने वाले थे, लेकिन हवाई यात्रा से पहले अनिवार्य रूप से कराये जाने वाले कोविड टेस्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव (COVID positive) पाया गया. यही वजह है कि न सिर्फ उनका अमेरिका जाना रद्द हो गया, बल्कि उन्हें बीएमसी (BMC) ने होम क्वरंटीन होने की हिदायत भी है. ऐसे में कुमार सानू अपने गोरेगांव स्थित घर में सभी एहतियात बरतते हुए घर ही में अपना इलाज करा रहे हैं.”
जगदीश ने बताया कि कुमार सानू को कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्हें हल्का बुखार था और कमजोरी भी महसूस हो रही थी. उल्लेखनीय है कि कुमार सानू की पत्नी सलोनी और उनकी दोनों बेटियां, सना और एना अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में रहती हैं और कुमार सानू लगभग हर महीने उनसे मिलने के लिए अमेरिका जाया करते थे. लेकिन इस साल जनवरी के बाद कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर कुमार सानू पिछले 9 महीने से अमेरिका अपने परिवार से मिलने नहीं जा पाये थे. ऐसे में एक लम्बे अर्से बाद अपनी पत्नी और दोनों बेटियों से मिलने को लेकर वे बेहद उत्साहित थे.
बता दें कि कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू (Jaan Kumar Shanu) इन दिनों कलर्स चैनल पर आने वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 14) में एक प्रतोयोगी के तौर पर नजर आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, तमन्ना भाटिया, जेनिलिया डिसूजा जैसी बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां कोविड-19 की चपेट में आ चुकी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved