मुंबई। मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके (bollywood singer kk) का अंतिम संस्कार आज दोपहर मुंबई में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10:30 बसे जे 12:30 बजे तक केके का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये उनके घर पर रखा जाएगा, वहीं करीब 1 बजे वर्सोवा श्मशान में उनका अंमित संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार केके के अंतिम यात्रा में म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) और बॉलीवुड (Bollywood) के कई बड़े बड़े दिग्गज शामिल हो सकते हैं।
केके की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। केके की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि गायक को ‘लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं’ थीं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी, अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि गायक की मौत हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रूकावट के कारण हुई। उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी, जांच में ये भी पाया गया कि गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved