इंदौर। देश (Country) का दिल (heart) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और उसमें भी इंदौर (Indore) जो अपने आप में संस्कारधानी है। यहां के हर चेहरे में पवित्रता झलकती है। लगातार छह बात स्वच्छता में अपना डंका बजाने वाले इंदौर से अब भारत प्रेरणा लेगा। जब जब भी इंदौर आया हूं, मैंने देखा है कि यहां के लोगों पर फिल्म के साथ ही इल्म का भी प्रभाव है।
यह बात पद्मश्री गायक कैलाश खेर (Padmashree singer Kailash Kher) ने इंदौर प्रेस क्लब (Indore Press Club) में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कही। कल उज्जैन (Ujjain) में होने वाले श्री महाकाल लोक (Shri Mahakal Lok) के लोकार्पण समारोह में कैलाश खेर अपने गाए स्तुतिगान का भी लाइव गान कर विमोचन करेंगे। श्री महाकाल उज्जैन को यह स्तुतिगान समर्पित किया गया है। यह देश का पहला ज्योतिर्लिंग होगा, जिसका अपना स्तुतिगान होगा। कैलाश खेर देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंग पर शोध कर रहे है। कल होने वाले श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए कैलाश खेर ने विशेष स्तुतिगान “जय श्री महाकाल” तैयार किया है।
कैलाश खेर स्तुतिगान की लाइव प्रस्तुति कार्तिक मेला मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मसभा में देंगे। यह स्तुतिगान कैलाश खेर ने ही लिखा और संगीतबद्ध किया है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान खेर ने बताया कि सवा महीने की मेहनत के बाद यह गाना तैयार हुआ है। इसमें 108 संगीतकार और अधिकारों का साथ मिला है। इससे पहले कैलाश खेर ऋषिकेश जाकर उनके गुरु से उज्जैन की महिमा भी पूछ कर आए हैं। स्तुतिगान में बीन, शहनाई, डमरू और शंख जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों का उपयोग किया है।
मैं महादेव का ही पुत्र : कैलाश खेर ने बताया कि अपने पूरे करियर में मैं अब तक 20 गाने महादेव पर लिख चुका हूं और मैं उन्हीं का पुत्र हूं। उन्होंने ही मुझे पुनर्जन्म दिया है। भारत की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय बदल रहा है। भारत और भारत के लोगों की मनोस्थिति भी बदल रही है, जो एक बड़ा बदलाव है।
शहर के ट्रेफिक की कर गए सराहना : इंदौर आ चुके कैलाश खेर आज प्रेस क्लब के मंच से इंदौर के ट्रैफिक की सराहना कर गए। उन्होंने कहा कि पिछली बार से इस बार इंदौर के ट्रैफिक में काफी बदलाव नजर आया, जो कि सकारात्मक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved