नई दिल्ली। किसान आंदोलन मुद्दे को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच जंग अभी भी जारी है। एक बार फिर ट्विटर पर कंगना ने दिलजीत से पंगा ले लिया है जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में कंगना ने दिलजीत की एक फोटो को रीट्वीट करते हुए उनपर तंज कसा है जो खूब वायरल हो रहा है। देश में आग लगाकर किसानों को सड़क पर बिठाकर लोकल क्रांतिकारी विदेश में ठंड का मजा ले रहे हैं। वाह! इसको कहते हैं लोकल क्रांति।’
कंगना के इस ट्वीट के जवाब में दिलजीत ने पंजाब की बुजुर्ग किसान महिला का वीडियो पोस्ट कर रोमन-पंजाबी में लिखा कि मत सोचना, हम भूल गये हैं। इसके जवाब में कंगना ने लिखा- वक्त बताएगा दोस्त, कौन किसानों के हक़ के लिए लड़ा और कौन उनके खिलाफ। सौ झूठ एक सच को छिपा नहीं सकते और जिसको सच्चे दिल से चाहो, वो तुम्हें कभी नफ़रत नहीं कर सकता। तुझे क्या लगता है, तेरे कहने से पंजाब मेरे ख़िलाफ़ हो जाएगा? हाहा… इतने बड़े सपने मत देख, तेरा दिल टूट जाएगा।
वहीं बीते लंबे समय से सोशल मीडिया पर कंगना और दिलजीत के बीच जमकर बहस देखने को मिल रही। एक तरफ जहां कंगना रनौत इस आंदोलन को एक राजनीतिक एजेंडा बता रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ लगातार किसानों के हित में अपनी आवाज बुलंद करते हुएनजर आ रहे हैं।
कुछ दिन पहले कंगना ने दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि ‘किसान आंदोलन की वजह से 70 हजार लोगों का नुकसान हो रहा है। जिस तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है, वैसे में कई छोटी इंडस्ट्रीज को घाटा सहना पड़ रहा है। वहीं कंगना ने दिलीज और प्रियंका से पूछा कि ‘हमारे एक्शन से कई लोग प्रभावित होते हैं। अब इस नुकसान की भारपाई कौन करेगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved