बीरभूम। कच्चा बादाम (Kacha Badam song) गाने वाले सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) सोमवार रात एक हादसे में जख्मी हो गए. उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum of West Bengal) स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती (admitted to super specialty hospital) करवाया गया है. खबर है कि सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) एक सेकंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे, इसी दौरान हुए हादसे में उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह भी चोटें आई हैं.
(Bhuban Badyakar) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं. उनके परिवार में पत्नी, 2 बेटे और एक बेटी हैं. भुबन अब तक मूंगफली बेचकर गुजर-बसर करते रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए ‘काचा बादाम’ गीत बनाया और खुद के तैयार लाजवाब सुरों में गाना शुरू कर दिया. एकाएक उनका यह गाना किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि चंद दिनों में देखते ही देखते वायरल हो गया और मूंगफली बेचने वाले भुबन रातों रात देश-दुनिया में फेमस हो गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved