img-fluid

सिंगर अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल हुईं, अरुण सिंह ने सदस्यता ग्रहण करवाई

March 16, 2024

मुंबई: 90 के दशक की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) की राजनीतिक पारी की शुरूआत हो चुकी है. पिछले 35 साल भक्ति के संगीत (devotional music) देने वाली अनुराधा बीजेपी (BJP) में शामिल हुई. गायिका अनुराधा पौडवाल को बीजेपी मुख्यालय में शपथ दिलवाई गई. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने अनुराधा को पार्टी की पर्ची, शॉल देकर उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. अनुराधा पौडवाल को संगीत के क्षेत्र में किये उनके श्रेष्ठ योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका हैं. उन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2017 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा उन्हें 4 बार फिल्म फेयर पुरस्कार से और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैं.


बीजेपी ज्वाइन करना मेरा सौभाग्य
मैं उस पार्टी को ज्वाइन कर रही हूं जिनका सनातन से बहुत गहरा नाता है. मेरा परम सौभाग्य है बीजेपी ज्वाइन करना.अनुराधा ने सर्व मंगल मंगले नारायणी नमस्तुते भजन गाकर बीजेपी मंच से सुनाया. सिंगर अनुराधा पौडवाल ने कहा मुझे बहुत ही खुशी मिल रही है कि मैं आज उन लोगों को ज्वाइन कर रही हूं, उस सरकार को ज्वाइन कर रही हूं जिन का सनातन से इतना गहरा नाता है और मैं खुद पिछले 35 साल से भक्ति के गीत गा रही हूं. राम मंदिर की स्थापना में मुझे पांच मिनट गाने का मौका मिला था. जोकि मेरा एक सपना था. अनुराधा पौडवाल ने कहा मुझे लगता है मैं सही जगह पर हूं. ये मेरा परम सौभाग्य है कि आज मैं आप लोगों को ज्वाइन कर रही हूं.

Share:

BJP सांसद गणेश सिंह के बयान पर गरमाई सियासत, MP कांग्रेस ने जताई आपत्ति, जानें पूरा मामला

Sat Mar 16 , 2024
डेस्क: चुनाव आयोग आज किसी भी समय लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर मजबूती से चुनाव प्रचार के लिए अपील कर रहे है. इस बीच सोशल मीडिया पर सांसद व प्रत्याशी गणेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved