img-fluid

सिंगर और पूर्व सांसद हंसराज हंस की पत्नी का निधन, 5 दिनों से थीं अस्पताल में भर्ती

  • April 02, 2025

    नई दिल्ली: प्रसिद्ध सूफी गायक (Famous Sufi Singers) और भाजपा के पूर्व सांसद हंसराज हंस (Former Member of Parliament Hans Raj Hans) की पत्नी रेशम कौर का निधन (Resham Kaur passed away) हो गया है. लंबी बीमारी के बाद बुधवार दोपहर को उन्होंने जालंधर के टैगोर अस्पताल में अंतिम सांस ली. रेशम कौर के निधन के बाद से परिवार में शोक की लहर है. हंसराज हंस (Hans Raj Hans) के घर में उनके रिश्तेदार दुख प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं.

    रेशम कौर के भाई परमजीत सिंह ने बताया कि करीब 2:00 बजे की करीब रेशम कौर ने जालंधर के टैगोर हॉस्पिटल में अंतिम सांसे ली है. उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों से वो अस्पताल में दाखिल थी. पहले तो उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं थी लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें अटैक आया था जिस वजह से वो अस्पताल में दाखिल थी. जहां पर डॉक्टर की तरफ से उन्हें काफी केयर भी की गई.


    उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह 11:00 हंसराज हंस के पैतृक गांव सफीपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हंसराज हंस ने 18 अप्रैल 1984 में रेशम कौर से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. युवराज हंस और नवराज हंस. रेशम के आखिरी वक्त में उनकी फैमिली साथ ही थी.

    हंसराज हंस की बात करें तो बता दें कि उन्होंने फेमस एल्बम निकाली हैं. उनके गाने बहुत पसंद किए जाते हैं. उन्होंने चोरनी, सब तो सोनी, तेरा इश्क, मोहब्बत, तेरा मेरा प्यार, एक कुड़ी मेनु रांझे से फकीर कर गई जैसी एल्बम निकाली हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी गाने गए हैं. फिल्म कच्चे धागे, बिच्छू, जोड़ी नंबर 1, नायक, ब्लैक एंड व्हाइट, पटियाला हाउस, मौसम और सोनू के टीटू की स्वीटी में गाने गाए.

    Share:

    MP: अस्पताल के बाथरूम में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया ये आरोप

    Wed Apr 2 , 2025
    मंदसौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिला अस्पताल (Mandsaur District Hospital) के फीमेल मेडिकल वार्ड (Female medical ward) के बाथरूम में एक वृद्ध महिला मरीज की खून से सनी लाश मिली। परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ को इसकी सूचना दी। मेडिकल स्टाफ ने जांच की तो महिला की मौत हो चुकी थी। जब महिला को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved