सिंगापुर। सिंगापुर अपनी राष्ट्रीय आईडी योजना के तहत फेस स्कैन कर चेहरे का सत्यापन करने वाला पहला देश बन जाएगा। लेकिन इसके साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने इसकी प्राइवेसी पर भी सवाल उठाए हैं।
अगले साल से शहर राज्य में रहने वाले लाखों लोगों को सरकारी एजेंसियों, बैकिंग सेवाओं और अन्य सुविधाओं को फेस स्कैन के साथ उपयोग कर सकेंगे। हालांकि विषेशज्ञों का कहना है दुरुपयोग से बचने के लिए सिस्टम को और मजबूत करना होगा।
सिंगापुर में डिजिटल पहचान पर काम करने वाले क्वोक क्वेक सिन ने मीडिया को बताया कि हम अपने नागरिकों और व्यवसायों के लाभ के लिए प्रौद्योगिकी को लागू करने में अभिनव होना चाहते हैं।
सरकार के मुताबिक सिंगापुर का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, साथ ही राष्ट्रीय पहचान डेटाबेस में चेहरे का सत्यापन संलग्न करने वाला पहला देश है। इन चित्रों का मिलान सरकार द्वारा पहले से उपलब्ध अन्य आंकड़ों जैसे राष्ट्रीय पहचान पत्र, पासपोर्ट और रोजगार पास के साथ किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved