img-fluid

सिंगापुर टाउनशिप रेल ओवरब्रिज प्रोजेक्ट होल्ड

April 13, 2023

इंदौर। आखिरकार पीडब्ल्यूडी (PWD) ने यू टर्न लेते हुए सिंगापुर टाउनशिप (Singapur Township) रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर टू लेन रेल ओवरब्रिज बनाने का प्रोजेक्ट होल्ड पर रख दिया है। इसके साथ ही स्थानीय इकाई ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को यह भी बता दिया है कि फिलहाल वह रेल ओवरब्रिज की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को नहीं भेजेगा। प्रदेश के सालाना बजट में इस ब्रिज के निर्माण को मंजूरी देते हुए इसके लिए लगभग 41 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई थी।


शासन ने बजट मंजूरी देने के साथ पीडब्ल्यूडी की स्थानीय इकाई को ताबड़तोड़ 25 मार्च तक ब्रिज की डीपीआर भेजने के भी निर्देश दिए थे, लेकिन तब से अब तक पीडब्ल्यूडी डीपीआर नहीं भेज पाया। तभी लगने लगा था कि शासन के निर्देश के बावजूद विभाग बिना किसी ठोस वजह के डीपीआर रोक नहीं सकता। यह ब्रिज आसपास की 15-20 कॉलोनियों के रहवासियों के लिए बनाया जाने वाला है। पिछले दिनों ही अग्निबाण ने इस आशय की खबर छापी थी कि सिंगापुर टाउनशिप रेल ओवरब्रिज के निर्माण में आ रही बाधाओं को देखते हुए पीडब्ल्यूडी को यह प्रोजेक्ट चुनौतीपूर्ण लगने लगा है। अब विभाग इस ब्रिज के निर्माण में ज्यादा रुचि नहीं ले रहा है। इस बीच विभागीय टीम ने मौके पर जाकर नपती और मार्किंग भी कर ली थी, लेकिन उसके बाद से सारी प्रक्रिया फिलहाल ठप कर दी गई है।

अब आला स्तर पर ही होगा फैसला

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ब्रिज निर्माण में आ रही बाधाओं का हटाना आसान नहीं है। छह-सात बाधक निर्माण हैं, जिनमें से कुछ काफी बड़े हैं, जिनका बड़ा हिस्सा ब्रिज के लिए तोडऩा पड़ेगा। पीडब्ल्यूडी डीपीआर में प्रभावितों को मुआवजा देने का प्रावधान भी करने वाला है। इसके बावजूद प्रभावित लोगों के विरोध का अंदेशा है। यही वजह है कि फिलहाल प्रोजेक्ट होल्ड पर रखा गया है। अब आला स्तर पर निर्णय होने के बाद ही इस मामले में आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Share:

रूसी सैनिक ने काटा यूक्रेन के जवान का गला! कथित वीडियो वायरल, जेलेंस्की बोले- ये जानवर…

Thu Apr 13 , 2023
कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल से ज्यादा हो गया है। इसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी हैं। दोनों ही देशों के बड़ी संख्या में सैनिक मारे जा चुके हैं। इस बीच, यूक्रेनी सैनिक का सिर काटने का कथित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा सिर कलम करने वाला सैनिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved