img-fluid

सिंगापुर ने 8 देशों के लिए खोली सीमा, अब नहीं होना पड़ेगा क्वारंटीन

October 10, 2021

सिंगापुर। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच सिंगापुर सरकार ने 8 देशों में दोनों टीका लगवा चुके लोग को देश मे आने की अनुमति देना का फैसला किया है। सिंगापुर सरकार ने बताया कि कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए ये फैसला किया गया है। इन आठ देशों से आने वाले लोगों को क्वारंटीन (quarantine) नहीं होना पड़ेगा, हालांकि कोरोना जांच (Corona Test) जरूरी है। यात्रियों को अब सिंगापुर पहुंचने के तीसरे और सातवें दिन कोविड-19 का पीसीआर स्वैब टेस्ट नहीं कराना होगा।

प्रधानमंत्री ली सियन लूंग (Prime Minister Lee Hsien Loong) ने कहा कि सिंगापुर अब न्यू नॉर्मल की तरफ बढ़ रहा है। संक्रमण की दर जैसे-जैसे कम होती प्रतिबंधों में ढील बढ़ती जाएगी। हालांकि इसमें भी तीन से छह माह का वक्त लग सकता है।


इस योजना को 15 नवंबर से दक्षिण कोरिया के लिए भी लागू किया जाएगा। सिंगापुर ने ये भी स्पष्ट किया है कि टीका न लगवाने वाले लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। सिंगापुर ने सितंबर में जर्मनी और ब्रुनेई के लिए सीमा खोल दी थी। अगले माह से दक्षिण कोरियाई को भी सिंगापुर जाने का मौका रहेगा। तीन हजार लोग हर दिन सिंगापुर पहुंचते हैं।

सिंगापुर में प्रवेश करने के लिए अल्पकालिक आगंतुकों और लंबी अवधि के पास धारकों को वीटीएल योजना के तहत टीकाकरण यात्रा पास के लिए आवेदन करना होगा। लेकिन पूरी तरह से टीका लगाए गए सिंगापुर के नागरिक और स्थायी निवासी पास के लिए आवेदन किए बिना स्वचालित रूप से वीटीएल योजना का लाभ उठा सकेंगे।

Share:

अमेरिका: अमीरों के टैक्स हैवेन परोपकारी गतिविधियों के लिए खतरा

Sun Oct 10 , 2021
वाशिंगटन। अमीर और ताकतवर लोगों की अपनी संपत्तियों छिपाने की प्रवृत्ति से परोपकारी गतिविधियों (charitable activities) से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमीरों द्वारा टैक्स हैवेन (tax haven) में संपित्तयां छिपाने की बढ़ती प्रवृत्ति (Growing tendency to hide assets) धर्मार्थ किए जाने वाले दान को कम कर रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved