• img-fluid

    Singapore Open: पीवी सिंधु पहुंचीं फाइनल में, कावाकामी को 31 मिनट में हराया

  • July 16, 2022


    नई दिल्ली: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की सायना कावाकामी को महज 31 मिनट में 21-15 और 21–7 से हरा दिया. इससे पहले, सिंधु और कावाकामी के बीच दो मुकाबले हुए थे और दोनों में ही सिंधु ने जीत दर्ज की थी. सिंधु ने मैच की शुरुआत से ही जापानी खिलाड़ी पर बढ़त बना ली थी, जो आखिर तक कायम रही.

    सिंधु एक वक्त पहले गेम में 11-8 से आगे थी. लेकिन, जापानी खिलाड़ी ने सर्विस और क्रॉस कोर्ट के खेल के दमदार खेल की बदौलत लगातार तीन अंक अर्जित किए और सिंधु के बराबर पहुंच गई. इसके बाद दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा मुकाबला हुआ. लेकिन, सिंधु ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए बढ़त बनाई और 21-15 से पहला गेम जीत लिया.


    सिंधु ने दूसरे गेम में भी इस सिलसिले को बरकरार रखा और जापानी खिलाड़ी कावाकामी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. वो एक समय दूसरे गेम में 5-0 से आगे थीं. इसके बाद सिंधु ने 9-3 की बढ़त हासिल की और फिर यह गेम 21-7 से यह गेम जीतते हुए सिंगापुर ओपन के फाइनल में जगह बना ली. इससे पहले, सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी हैन यू को 17-21, 21-11 और 21-19 से हराया था. यह मुकाबला 1 घंटे 2 मिनट तक चला था. जापान की कावाकामी ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पोर्नपावी चोच्यूांग को हराया था.

    Share:

    10 सरकारी सम्पत्तियां बेची, 82 करोड़ से अधिक कमाए, अब हुकमचंद मिल भी शामिल

    Sat Jul 16 , 2022
    सोमवार को प्रमुख सचिव की मौजूदगी में परिसम्पत्तियों को लेकर होगी इंदौर में महत्वपूर्ण बैठक, इंदौर की जो जमीनें चिन्हित की गई उनके अतिक्रमण सहित अन्य बाधाएं करेंगे दूर इंदौर।  शासन ने लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग (Public Asset Management Department)  का गठन कुछ समय पूर्व किया, जिसमें अनुपयोगी (Unutilized) पड़ी सरकारी विभागों (Government Departments) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved