सिंगापुर। एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने बुधवार को यहां पुरुष एकल वर्ग (men’s singles) के पहले दौर में थाईलैंड (Thailand) के सिथिकोम थमासिन (Sithikom Thamasin) को हराकर सिंगापुर ओपन 2022 (Singapore Open 2022) के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
कोर्ट 3 पर खेलते हुए, प्रणय अपने थाई समकक्ष के खिलाफ बेहद प्रभावी थे, उन्होंने उन्हें दो सीधे गेमों में 21-13, 21-16 के अंतर से हराया।
दूसरी तरफ कोर्ट 2 में, भारत की अश्मिता चालिहा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को सीधे गेमों में 21-16, 21-11 से हराया।
इससे पहले ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और मिथुन मंजूनाथ ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया। कोर्ट एक पर खेलते हुए पीवी सिंधु ने लियान टैन को सीधे गेम में 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
वहीं, मिथुन मंजूनाथ ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। मंजूनाथ ने यह मैच 17-21, 21-15, 18-21 के अंतर से जीता। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved