img-fluid

Singapore: चार भाषाएं बोलने में हैं माहिर नए राष्ट्रपति थर्मन, शानदार रहा राजनीतिक करियर

September 02, 2023

सिंगापुर (Singapore)। अर्थशास्त्री थर्मन शनमुगरत्नम (Economist Tharman Shanmugaratnam) सिंगापुर के नए राष्ट्रपति (New President of Singapore) चुन लिए गए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत (spectacular victory Presidential election) दर्ज की है। 2011 के बाद थर्मन पहले राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने 70 प्रतिशत से अधिक वोट (More than 70 percent votes) हासिल किए हैं। आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन है थर्मन शनमुगरत्नम, जिन्होंने रिकॉर्ड वोटों से शानदार जीत दर्ज की है।

चार भाषाएं बोलने में माहिर, ब्रिटेन-अमेरिका में हुई पढ़ाई
थर्मन शनमुगरत्नम का जन्म 25 फरवरी, 1957 को हुआ था। उनके पिता कंगरत्नम शनमुगरत्नम भारतीय तमिल मूल के हैं, तो वहीं उनकी मां चीनी मूल की नागरिक हैं। कंगरत्नम सिंगापुर के मशहूर पैथोलॉजिस्ट हैं। भारत, चीन और सिंगापुर की मिली-जुली संस्कृति में पलने-बढ़ने के कारण उन्हें अंग्रेजी, तमिल, मलय और मैंडेरिन बोलने-लिखने और पढ़ने में दक्षता हासिल है।


थर्मन बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी अच्छे थे। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बैचलर डिग्री हासिल की है। इसके अलावा, उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त की। वहीं, थर्मन ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में भी हावर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त की है। बता दें, उन्हें कविताओं का भी बहुत शौक है। वे बचपन में कविताएं लिखते थे। उन्होंने अपने सहपाठियों के साथ कई कविताओं की रचना भी की है।

ऐसा रहा उनका करियर
पढ़ाई के बाद थर्मन ने अपने करियर की शुरुआत करियर मॉनिएटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर से की थी। बता दें, एमएएस सिंगापुर का सेंट्रल बैंक और फाइनेंशियर रेगुलेटर है। कुछ वर्षों बाद वे एमएमएस के चैयरमैन के रूप भी नियुक्त किए गए। उन्होंने जीआईटी के डिप्टी चैयरमैन के रूप में भी काम किया है। वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में उन्होंने आर्थिक सलाह भी दिया था, जिस वजह से उन्हें काफी सराहा गया था। अलग-अलग पदों पर काम करने और अपनी जिम्मेदारियों को सफलता से पूरा करने के बाद थर्मन ने साल 2001 में राजनीति में कदम रखा।

2011-2019 तक उन्होंने सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इसके अलावा, थर्मन सिंगापुर के केंद्रीय मंत्री रहते हुए दो बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। 2007 से 2015 तक वे सिंगापुर के शिक्षा मंत्री रहे तो वहीं 2003 से 2008 तक वे वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। सिंगापुर की मौजूदा राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितबंर को पूरा होगा। थर्मन 14 सितंबर को सिंगापुर के राष्ट्रपित के तौर पर अपना नया पद ग्रहण करेंगे।

भारतीय मूल के तीसरे राष्ट्रपति हैं थर्मन
बता दें, सिंगापुर के अतीत में दो भारतीय मूल के राष्ट्रपति रह चुके हैं। सेलप्पन रामनाथन, जिन्हें एसआर नाथन के नाम से जाना जाता है, सिंगापुर के राजनेता और तमिल मूल के सिविल सेवक थे, जिन्होंने सिंगापुर में राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था।नाथन ने 2009 में बेंजामिन शियर्स को हराकर सिंगापुर में सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले शख्स बने। इसके बाद दूसरा नाम चेंगारा वीटिल देवन नायर का है, जिन्हें देवन नायर के नाम से जाना जाता है। देवन नायर ने 1981 से 1985 तक सिंगापुर के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। 1923 में मलयेशिया के मलक्का में जन्मे नायर एक रबर बागान क्लर्क के बेटे थे, जो मूल रूप से केरल के थालास्सेरी के रहने वाले थे। सिंगापुर में पहला राष्ट्रपति चुनाव 28 अगस्त 1993 को हुआ था।

Share:

अब Sourav Ganguly बन गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते दिखेंगे Ayushmann Khurrana, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Sat Sep 2 , 2023
मुंबई। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक कमाई कर रही है। ड्रीम गर्ल 2 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मुख्य भूमिका में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved