सिंगापुर। सिंगापुर (Singapore) में बच्चों के लिए शिक्षा और संवर्धन कक्षाएं (Education and Enrichment Classes) संचालित करने वाली दुकान में मंगलवार को आग लगने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत (10 year old girl) हो गई। हादसे में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Deputy Chief Minister Pawan Kalyan) के बेटे समेत 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। रिवर वैली रोड पर तीन मंजिला इमारत में लगी आग से 23 से 55 वर्ष की आयु के छह वयस्कों और छह से 10 वर्ष की आयु के 16 बच्चों को बचाया गया। इनमें कल्याण का सात वर्षीय छोटा बेटा भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि बाद में बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस को किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है। पुलिस की जांच जारी है। सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ) को सुबह करीब 9:45 बजे 278 रिवर वैली रोड पर हुई इस घटना की जानकारी दी गई। आग को 30 मिनट के भीतर तीन वाटर जेट से बुझाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
80 लोगों को बाहर निकाला गया
जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तो आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर भड़की हुई थी। पुलिस और एससीडीएफ ने शॉपहाउस और आस-पास के परिसर में मौजूद करीब 80 लोगों को बाहर निकाला। एससीडीएफ ने उस समय बताया कि 20 प्रभावित लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
बचाए गए कुछ बच्चे बेहोश थे
सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के बाहरी इलाके में आग लगने की घटना के प्रत्यक्षदर्शी शेख अमीरुद्दीन के हवाले से पुलिस ने बताया कि बचाए गए कुछ बच्चे बेहोश थे। वे काफी झुलसे हुए थे। उन्होंने और आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों और पीड़ित लोगों को बाहर निकालने में मदद की।
जन सेना पार्टी ने जारी किया बयान
मामले में पवन कल्याण की जन सेना पार्टी ने विजयवाड़ा में एक बयान जारी किया। कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर को स्कूल में लगी आग में चोटें आईं हैं। मार्क के हाथ और पैर झुलस गए हैं। धुएं की वजह से उनके फेफड़े भी प्रभावित हुए हैं। वह फिलहाल वहां एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। पार्टी ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि पवन कल्याण अपनी पिछली प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद सिंगापुर की यात्रा करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved