भोपाल। आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के जरिए अपनी दादी का इलाज कराने आए विदिशा (Vidisha) निवासी युवक योगेन्द्र रघुवंशी (Yogendra Raghuvanshi) की गुहार दिल्ली (Delhi) में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सुन ली है। सिंधिया (Sindhiya) के दखल के बाद चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) प्रबंधन ने युवक से एडवांस (Advance) जमा कराए 2 लाख रुपए भी लौटा दिए हैं। अब उसकी दादी का इलाज आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के जरिए होगा।
योगेन्द्र रघुवंशी (Yogendra Raghuvanshi) ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Vidio Virul) का मुख्यमंत्री (Chief Minister) से गुहार लगाई कि वह विदिशा से अपनी दादी को इलाज के लिए भोपाल लाया है। चिरायु अस्पताल (Chirayu) ने आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से इलाज करने से इंकार कर दिया है। कहीं से व्यवस्था करके 2 लाख रुपए जमा कराए, जब इलाज शुरू किया है। उसकी हैसियत इतनी है। इसलिए इलाज आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से कराया जाए। राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन दिल्ली में बैठे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में संज्ञान लिया। भोपाल में अपने समर्थक कृष्णा घाडगे से युवक का नंबर लेकर खुद बात की और भरोसा दिलाया कि उसकी दादी की इलाज आयुष्मान कार्ड से ही होगा। घाडगे के अनुसार सिंधिया ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी (Prabhuram Chodhary) से भी बात की। सिंधिया (Sindhiya) की फटकार के बाद चौधरी ने चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) प्रबंधन से बात करके विदिशा निवासी युवक के पैसे भी वापस करा दिए हैं। साथ ही अब उसकी दादी का इलाज आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से हो रहा है। बाद में युवक ने एक और वीडियो जारी कर कहा है कि सिंधिया जी ने खुद फोन कर जानकारी ली और इलाज का भरोसा दिलाया।
चिरायु को शोकाज नोटिस
सिंधिया के सक्रिय होने के बाद आयुष्मान भारत निरामयम मप्र के सीईओ एस विश्वनाथन ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से इंकार करने पर चिरायु अस्पताल प्रबंधन को शो-कॉज नोटिस दिया है। तीन दिन में पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधन से दस्तावेजों सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इंपैनल्ड अस्पतालों को मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का 6 मई के पूर्व से भर्ती मरीजों को भी लाभ देना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved