उज्जैन। आज सुबह 9 बजे सिंधी समाज द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा शहर में चल समारोह निकाला गया। बहराना साहेब एवं छेज डांडिया रास भजन कीर्तन के कार्यक्रम के साथ सायं 5 बजे भगवान झूलेलाल की ज्योत बग्घी व डीजे के साथ निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष धार्मिक भजनों के साथ नाचते गाते हुए खजूर वाली मस्जिद, गीता कॉलोनी, नव निर्माण झूलेलाल मंदिर की परिक्रमा कर प्रसादी वितरण के साथ निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सती गेट, छतरी चौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, दानीगेट होते हुए शिप्रा नदी राम घाट पर ज्योत का विसर्जित कर 1100 दीपक से जल के वरुण देवता एवं मां शिप्रा माता की महा आरती एवं भगवान झूलेलाल का अखा पहनकर भजन कीर्तन के साथ भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाएंगे। सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल के जन्म उत्सव पर सिंधु जागृत समाज द्वारा आज सुबह 9 बजे टावर चौक से विशाल वाहन रैली निकाली गई।
रैली प्रात: 8 बजे पटेल कॉलोनी एवं सिंधी कॉलोनी से टावर चौक पर पहुंची। यहां से सामूहिक रूप से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, डॉ. बटुक शंकर जोशी, महेश सोनी, चेतन यादव आदि प्रतिनिधि केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन में धर्मेंद्र खूबचंदानी, हरीश टेकवानी, कमल शहलानी, पंकज कृष्णानी, किशोर मुलानी एवं अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, सचिव गोपाल बलवानी, संयोजक महेश पर्यानी, सहसंयोजक संतोष लालवानी आदि शामिल हुए। शोभायात्रा टावर चौक से चामुंडा माता, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल, निकास चौराहा, पटेल कॉलोनी, महेश नगर, अंकपात होते हुए नवनिर्मित झूलेलाल मंदिर इंदिरा नगर पर महा आरती एवं महा प्रसादी के साथ समाप्त होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved