संतनगर। उपनगर की सर्वाधिक सदस्यों वाली संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में शहीद भगत कंवरराम की 81वीं शहीदी दिवस पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाई गई। संत नगर के मुख्य मार्ग स्थित, संत कंवरराम की प्रतिमा के समक्ष पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी ने संत कंवरराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष शाहदत दिवस मनाना, समाज एवं राष्ट्र के लिए प्रेरणादायी बताया। अध्यक्षीय उदबोधन में पंचायत अध्यक्ष साबु रीझवानी ने अमर शहीद संत कंवरराम साहब को परोपकारी महान संत बताते हुए मानवता के मसीहा, मधुर स्वरं के ध्वनि, दानवीर, दयालु एवं ईश्वर का रुप बताया। भगत कंवरराम को पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर नंद कुमार दादलानी, मोहन मीरचंदानी, माधव पारदासानी, गुलाब जेठानी, ठाकुरदास मनवानी, राम लेखवानी, मोहन मनवानी, राम पारदासानी, प्रेम कुमार पठानी, अशोक कुमार वीधानी, राज मनवानी, वासु गुलानी, राम मोरंदानी, कन्हैयालाल वाधवानी, रमेश व्यापारीमल, रमेश लेखवानी, उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved