• img-fluid

    शॉपिंग कॉन्प्लेक्स में पार्किंग शुल्क बढ़ाने से सिंधी पंचायत नाराज

  • January 16, 2021

    संतनगर। उपनगर में स्थित पार्किंग शापिंग काम्पलेक्स के बुरे हाल हैं। सालभर पहले तक यहां लगातार एक माह तक चार पहिया वाहन पार्क करने के बदले 450 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया था। सितम्बर 2020 से इसे बढ़ाकर दुगना अर्थात 950 कर दिया गया। लेकिन हाल ही में जैसे ही ठेका बदला है, शुल्क बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नए ठेकेदार ने तो शुल्क 250 प्रतिमाह कर दिया था लेकिन कमिश्नर से इसकी सहमति न मिलने के बाद इसे घटाकर 1550 किया गया। लेकिन एक बार भी यह नहीं सोचा कि जो व्यक्ति एक माह के केवल 450 रूपए शुल्क भर रहा था, वह अचानक 1550 रूपए कैसे वहन करेगा। माना कि संत हिरदाराम नगर कारोबारी क्षेत्र है, लेकिन कई निम्न व मध्यम आय परिवार भी हैं, जिनके पास कारें हैं, उनके लिए यह शुल्क काफी अधिक हैं। इधर संत नगर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संस्थापक नानक चंदनानी, अध्यक्ष एनडी खेमचंदानी, उपाध्यक्ष रामचंद सभनानी, महासचिव सुरेश जसवानी, सलाहकार किशोर तेजवानी एवं प्रवक्ता महेश खटवानी ने 1550 को सर्वाधिक शुल्क बताते हुए अधिकतम 800 रूपए प्रतिमाह करने की कमिश्नर नगर निगम से मांग की है।

    लिफ्ट बंद, प्रसाधन गृह खराब
    लिफ्ट चार माह से खराब है, जिसे दुरूस्त करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। जो वाहन चालक तीसरी, चौथी एवं पांचवी मंजिल पर वाहन पार्क करते हैं, उन्हें वहां से नीचे आने और सीढिय़ों से पांच मंजिला भवन का रास्ता तय करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह प्रसाधन गृह या तो बंद हैं।

    Share:

    HTC Desire 21 Pro 5G स्‍मार्टफोन 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लांच

    Sat Jan 16 , 2021
    टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी नयी टेक्‍नोलॉजी व फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन को पेश कर रही है । अब HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन को ताइवान में मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है, जो कि 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह फोन कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved