• img-fluid

    परोपकारी संत हिरदाराम पर सिंधी साहित्यकारों का व्याख्यान

  • September 22, 2020

    संत नगर। सिंधी साहित्य अकादमी अकादमी व मप्र संस्कृति परिषद द्वारा ब्रह्मलीन संत हिरदाराम के115 अवतरण दिवस के अवसर पर उनकी पावन स्मृति में ऑनलाइन सिन्धी के मूर्धन्य साहित्यकारों के साथ व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
    उक्त जानकारी सिंधी साहित्यकार राकेश शिवानी ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में समाजसेवी एवं साहित्यकार साबू रीझवानी, बल्लू चोईथानी, कर्नल नारायण पारवानी एवं द्रोपदी धनवानी ने अपने व्याख्यान दिये। जिसमें सभी साहित्यकारों ने ब्रह्मलीन संत हिरदाराम जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीमार, दीन ,दुखी की सेवा तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा और बीमारों को इलाज के प्रति हमेशा संत जी चिंतित रहते थे। और उनकी प्रेरणा से ही यहां पर बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज अस्पताल तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए जीव सेवा संस्थान जैसी संस्थाएं संचालित हो रही हैं।
    कार्यक्रम का संचालन सिंधी साहित्य अकादमी के पूर्व निर्देशक हरिराम अहिरवार, अशोक बुलाणी ने किया इस अवसर पर वीना कला एवं सेवा समिति अध्यक्ष राकेश शेवाणी, परसराम मीरचंदाणी भी उपस्थित थे।

    Share:

    संत हिरदाराम के अवतरण दिवस पर बांटे फल व जरूरतमंदों को चश्मे

    Tue Sep 22 , 2020
    कई स्कूलों में भी हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम संत नगर। ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहब जी के 115 अवतरण दिवस पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 117 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश आवतरामानी ने संत हिरदाराम जी के छाया चित्र पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved