इंदौर (Indore)। पटेल नगर (Patel Nagar) में हुए बावड़ी हादसे के बाद मंदिर तोड़े जाने का चारों ओर विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर आज सिंधी कालोनी (Sindhi Colony) सहित आसपास के छह बड़े बाजार बंद रहे। व्यापारियों (व्यापारियों ) ने हाथ में भगवा झंडे लेकर यहां एक रैली भी निकाली और मंदिर तोडऩे का विरोध किया। कल धर्म जागरण मंच द्वारा बनाई गई संघर्ष समिति (struggle committee) और संत कंवरराम व्यापारी संघ ने सिंधी कालोनी सहित आसपास के बाजारों को बंद रखने की अपील की थी, जिसका असर आज व्यापक रूप से नजर आया। यहां दूध और दवाइयों की दुकानों को छोडक़र पूरी तरह से दूसरी दुकानें बंद रहीं। यहां तक कि सब्जी बेचने वालों ने भी अपना व्यापार बंद रखा और मंदिर तोडऩे का विरोध जताया। संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी ने बताया कि 80 साल पुराने मंदिर को तोडक़र नगर निगम और प्रशासन ने अपना तानाशाही रवैया अपनाया है। आज दोपहर 2 बजे तक सभी व्यापारी अपना व्यवसाय बंद रखेंगे। इसमें सिंधी कालोनी के साथ-साथ साधु वासवानी नगर, वसण शाह नगर, जीवनदीप कालोनी, जागृति नगर, बैराठी कालोनी की करीब डेढ़ हजार दुकानें शामिल हैं।
बावड़ी की जगह 14 अप्रैल को बिठाएंगे मूर्तियां, नए मंदिर के लिए 18 को भूमिपूजन
धर्म जागरण मंच की संघर्ष समिति 14 से 18 अप्रैल के बीच चलाएगी अभियान, मंदिर नहीं बनाने दिया तो टेंट लगाकर मूर्तियां वहीं रखेंगे पटेल नगर में तोड़े गए मंदिर के विरोध में धर्म जागरण मंच द्वारा बनाई गई संघर्ष समिति 14 अप्रैल को यहां मूर्तियां रख देगी और 18 अप्रैल को नए मंदिर के लिए भूमिपूजन करने की घोषणा की गई है। संघर्ष समिति द्वारा मंदिर को तोड़े जाने का विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि यह हजारों भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ है, जबकि यहां के लोग भी कह चुके हैं कि मंदिर गलत तोड़ा गया है। संघर्ष समिति के संजय भाटिया ने बताया कि हम 14 अप्रैल को यहां वापस मूर्ति रख देंगे, जो मंदिर से हटाई गई थीं। यहां जब तक मंदिर नहीं बन जाता, तब तक मूर्तियों को यहीं रखा जाएगा और वहां टेंट या शेड लगाकर पूजा की जाएगी। इन मूर्तियों को लेकर जनजागरण भी किया जाएगा।
हत्या के विरोध में ट्रांसपोर्ट नगर भी आज दिनभर बंद रहेगा
लोहामंडी के ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा की दो दिनों पहले हुई हत्या के विरोध में आज शहर के परच्युन ट्रांसपोर्टर्स ने हड़ताल घोषित की है। इसके कारण 500 से ज्यादा ट्रक बंद हैं। ये पूरे देश से इंदौर में किराना सामग्री लाते और ले जाते हैं।
4 अप्रैल की रात 11 बजे खाचरौद गोल्डन ट्रांसपोर्ट के संचालक सचिन शर्मा की कुछ गुंडों ने हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से ही ट्रांसपोर्टर्स में रोष का माहौल है। एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ऑनर्स के अध्यक्ष राकेश तिवारी और प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस-प्रशासन शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के नाम पर हमें रात को ट्रक लेकर आने की अनुमति देता है और रात को काम करने पर मजबूर करता है, लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई जाती है। इसके विरोध में आज लोहामंडी, सियागंज, हाथीपाला और गाड़ी अड्डा क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर्स ने हड़ताल की घोषणा की है। दिन में सभी ट्रांसपोर्टर्स इकट्ठा होकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाकर ज्ञापन देते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई और ट्रांसपोर्टर्स को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग करेगा। हड़ताल से इंदौर सहित मध्यप्रदेश और कई प्रदेशों से जुड़ा काम प्रभावित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved