img-fluid

इंदौर पर सुबह से मेहरबान बादल पूर्व और पश्चिम में आधा इंच और मध्य में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश

July 18, 2022

इंदौर। शहर में दो दिन से मौसम (weather) खुला रहने के बाद आज सुबह से एक बार फिर बादल मेहरबान हुए। सुबह 4 से 8.30 बजे के बीच शहर के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में आधा इंच और मध्य क्षेत्र (central zone) में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने इंदौर में आज तेज बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक शहर में आज सुबह 4 बजे से बारिश शुरू हुई। रुक-रुककर 8.30 बजे तक में कुल 0.52 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। इसके साथ ही विमानतल क्षेत्र में बारिश का कुल आंकड़ा 15 इंच पर पहुंच गया है। वहीं पूर्व में स्थित कृषि महाविद्यालय पर भी आधा इंच बारिश के साथ कुल आंकड़ा 16.8 इंच हो चुका है।


दूसरी ओर मध्य क्षेत्र में सुबह 9.30 बजे तक 1.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई। यहां कुल बारिश 20.7 इंच हो चुकी है। विशेषज्ञों ने मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कल बने सिस्टम के प्रभाव से आज सुबह से बारिश हो रही है। आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। कल दिन का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री रहा, वहीं देर रात से ही मौसम बनने के कारण रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई और तापमान 22.5 डिग्री रहा, जो परसों रात से 1 डिग्री कम था।

कल भी होगी अच्छी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम कल भी सक्रिय रहेगा। इसे देखते हुए दिल्ली मौसम विज्ञान विभाग ने इंदौर में आज जहां येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं कल भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। संभावना है कि अगले कुछ दिन शहर को अच्छी बारिश मिलेगी।

Share:

बिखरे बाल, चेहरे पर टेंशन...सड़क किनारे सब्जी क्यों बेच रही एक्ट्रेस अदा शर्मा

Mon Jul 18 , 2022
नई दिल्ली: एक्ट्रेस अदा शर्मा को अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद है. अदा अक्सर ही अपने अजीबोगरीब आउटफिट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. लेकिन इस बार अदा शर्मा का आउटफिट देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं. हर तरफ अदा के लुक के ही चर्चे हो रहे हैं. आइए जानते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved