भोपाल। मप्र में अब एक साथ नगरीय निकाय चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। प्रदेश में लंबे समय से निकाय चुनाव अटके हैं। 5 फरवरी 2022 तक 352 नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वहीं, 19 निकायों का कार्यकाल फरवरी 2023 में खत्म होगा। इसके अलावा 15 जिलों के 37 निकाय ऐसे भी हैं, जिनका कार्यकाल अगले चार महीने में समाप्त हो जाएगा। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग इन 37 निकायों का चुनाव भी जून 2022 में कराए जाने वाले चुनाव के साथ ही कराने की तैयारी कर रहा है। इनमें अनुसूचित क्षेत्र की 14 नगरपालिका परिषद और 23 नगर परिषद शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कहना है कि जिन नगर निकायों का कार्यकाल सितंबर 2022 में समाप्त हो रहा है, उनके चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जो चुनाव कराए जाने हैं, उन्हीं के साथ कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन द्वारा एक साथ चुनाव कराए जाने से राज्य सरकार की मशीनरी का उपयोग बार-बार नहीं करना पड़ेगा। वहीं, राजनीतिक दलों को भी चुनावी तैयारियों के लिए अलग से मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने के निर्देश
10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना कराने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों का पालन के लिए आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोग 30 जून तक चुनाव कराना चाहता है। नगरीय निकाय के चुनाव दो चरण में होंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।
15 जिले के इन निकायों का कार्यकाल हो रहा खत्म
प्रदेश में जिन 37 निकायों के कार्यकाल खत्म होने वाले में उनमें खंडवा की छनेरा नगर परिषद, रतलाम- सैलाना नगर परिषद, बैतूल- सारणी, आठनेर, चिचोली, झाबुआ- झाबुआ नगर पालिका परिषद और रानापुर, थांदला, पेटलावद नगर परिषद, आलीराजपुर- आलीराजपुर नगर पालिका, जोबट नगर परिषद, चंद्रशेखर आजाद नगर, नगर परिषद, खरगोन- भीकनगांव, महेश्वर, मंडलेश्वर नगर परिषद, बुरहानपुर- नेपानगर नगरपालिका, छिंदवाड़ा- जुन्नारदेव, दुमआ, पांढुर्ना, सौंसर नगर पालिका और मोंहगांव नगर परिषद,, सिवनी- लखनादौन नगर परिषद, मंडला- मंडला और नैनपुर नगरपालिका परिषद और निवास, बम्हनीबंजर, बिछिया नगर परिषद, डिंडोरी- डिंडोरी, शहपुरा नगर परिषद, बालाघाट- बैहर नगर परिषद, शहडोल- शहडोल नगरपालिका परिषद और जयसिंहनगर, बुढ़ार नगर परिषद, अनूपपुर- कोतमा और बिजुरी नगरपालिका परिषद और उमरिया की पाली नगरपालिका परिषद शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved