img-fluid

जूम मीटिंग पर एक साथ 900 कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी ने नौकरी से निकालने की बताई यह वजह

December 06, 2021

नई दिल्ली।एक बड़ी कंपनी के सीईओ (CEO) ने एक ज़ूम मीटिंग (Zoom Meeting) के माध्यम से एक झटके में 900 लोगों को नौकरी से निकाल दिया। इसके लिए कंपनी की ओर से कर्मचारियों को कोई ईमेल (Email) या फोन नहीं किया गया, बल्कि सीईओ (CEO) ने जूम कॉल पर ही एक साथ ये बड़ी छंटनी कर दी। मामला ऑनलाइन हाउसिंग फाइनेंस (Online Housing Finance) सुविधा मुहैया कराने वाली अमेरिकी कंपनी बेटर डॉट कॉम (US company Better.com) का है।


जहां एक ओर दुनिया भर में कोरोना (corona) के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) का खौफ बढ़ रहा है और इसको देखते हुए काफी लोगो के मन में कड़े प्रतिबंध व नौकरी फिर से जाने का डर है। ऐसे समय में अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी (American startup company) की ओर से उठाया गया यह बड़ा कदम निश्चित ही हैरान करने वाला है। इस संबंध में आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेटर डॉट कॉम (Better.com) के सीईओ विशाल गर्ग (CEO Vishal Garg) ने पिछले सप्ताह बुधवार को यह कदम उठाया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के सीईओ विशाल गर्ग (CEO Vishal Garg) ने जूम कॉल पर ही कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने कर्मचारियों के साथ जूम कॉल (Zoom Call) पर चर्चा करते हुए जो कहा उसने सभी कर्मचारियों को हिला कर रख दिया।यही नहीं इस तरह से जूम कॉल पर नौकरी एक साथ 900 लोगों को निकाले जाने की खबर सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया है। गर्ग ने जूम पर कहा कि अगर आप इस कॉल पर जुड़े हुए हैं, तो आप उन बदकिस्मत लोगों में से हैं, जिन्हें तत्काल नौकरी से निकाला जा रहा है। आप लोगों की नौकरी अभी इसी वक्त से समाप्त हो रही है। नौकरी से एक झटके में निकालने का तुगलकी फरमान सुनाते हुए गर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि सोच समझकर ये फैसला लिया गया है। हालांकि, आप सभी लोगों को इसके एवज में क्या फायदे मिलेंगे, जल्दी ही इस बारे में एचआर से ईमेल मिल जाएगी। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) केविन रयान (Chief Financial Officer (CFO) Kevin Ryan) ने कहा कि कंपनी ने इस कदम के लिए बैलेंसशीट को ठोस बनाना और फोकस्ड वर्कफोर्स तैयार करना वजह बताया है। कंपनी का कहना है कि इन कर्मचारियों पर अनुत्पादक होने के कारण नौकरी से निकाला गया है। इसके साथ ही इनके ऊपर और भी कई तरह की अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। न्यू यॉर्क मुख्यालय वाली कंपनी के सीईओ (CEO) ने छोटी भावुक जूम कॉल में कहा कि यह दूसरी बार है जब मैं इस तरह का फैसला लेने के लिए मजबूर हूं।

बता दे कि अमेरिका में यह समय सालाना छुट्टियों का समय है। ऐसे समय में पेशेवर काम की थकान मिटाने के लिए परिवार समेत घूमने-फिरने की योजना बनाते हैं। कई लोगों ने इसके लिए बुकिंग भी करा दी थी। ऐसे समय में बेटर डॉट कॉम के कर्मचारियों को बुरा झटका लगा है, जिसने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया है। गर्ग ने भी इसे लेकर कहा है कि साल के इस समय में ऐसा निर्णय लेना तकलीफदेह है।

Share:

योग का आयोग पूरे भारत में बने

Tue Dec 7 , 2021
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक यदि भारत को महा संपन्न और महा शक्तिशाली बनाना है तो हमारा सबसे ज्यादा जोर शिक्षा और चिकित्सा पर होना चाहिए, यह निवेदन मैंने अपने कई प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्री से किया है। इन क्षेत्रों में थोड़ी प्रगति तो हुई है लेकिन अभी बहुत काम होना बाकी है। मुझे यह जानकार बड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved