• img-fluid

    Ola S1 का खेल बिगाड़ेगी सिंपल एनर्जी, 3 महीने में लॉन्च करेगी 2 E-Scooter, कीमत होगी सबसे कम

  • June 15, 2023

    नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए ओला को आने वाले समय में कुछ न कुछ जरूर करना होगा. कारण है इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप सिंपल एनर्जी की नई घोषणा. Simple 1 मई में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी एक बार फिर मैदान में अपने दो नए स्कूटरों के साथ उतरने की तैयारी कर चुकी है. कंपनी आने वाले 3 महीने में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है.

    कंपनी के फाउंडर सुहास राजकुमार ने इस बात की जानकारी दी. सुहास ने बताया कि आने वाले समय में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी लॉन्च करेगी. इन स्कूटरों की सबसे बड़ी यूएसपी इनकी रेंज और कम दाम होंगे. कंपनी के ये अब तक के सबसे सस्ते स्कूटर साबित होंगे. सुहास ने बताया कि इन स्कूटरों के साथ कंपनी अपनी 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने की प्लानिंग के तहत मौजूदा निवेषकों के साथ ही इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को भी जोड़ेगी.


    बाइक और कार भी

    सिंपल वन के फाउंडर और सीईओ राजकुमार ने कहा कि कम कीमत के ई-स्कूटर की शुरुआत अगले तीन साल में तीन स्कूटर के पोर्टफोलियो की कंपनी की योजना का हिस्सा है. इसके अलावा अगले तीन साल में कंपनी एक परफॉर्मेंस बाइक और एक कार भी लॉन्च करने की योजना बना रही है.

    सिंपल 1 ने मचाया था तहलका

    इससे पहले कंपनी ने अपना पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को 21 मई को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी और 7 जून से स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है. स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है.

    ओला लाएगी एस 1 एयर

    वहीं ओला भी अपने नए स्कूटर एस 1 एयर को बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी थी. भाविश ने बताया था कि स्कूटर पूरी तरह से तैयार है और इसकी टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है. अब कंपनी इसको जुलाई में लॉन्च करेगी. गौरतलब है कि एस 1 एयर कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. जुलाई से संभवतः कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी भ्‍ज्ञी शुरू कर देगी.

    Share:

    नशा मुक्त भारत पखवाड़ा रीवा में 26 हजार रुपए की 70 लीटर अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

    Thu Jun 15 , 2023
    रीवा। जिले में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। यहां हनुमना पुलिस ने 26 हजार रुपए की 70 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। साथ ही दो आरोपी गिरफ्तार हुए है। दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 245/23 आईपीसी की धारा 34 (2) मप्र आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्जकर कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved