नई दिल्ली। बेंगलुरू की कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) पहला फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग के बाद ही इस स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी. यह स्कूटर मिनिमलिस्ट डिजाइन और कई आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाला है। इस स्कूटर में आपको 200 किमी तक रेंज मिलेगी।
‘स्मार्ट स्टैंड’ और टचस्क्रीन इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
यह स्कूटर हेडलाइट माउंटेड अप्रॉन और फ्लैट फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट, स्मार्ट स्टैंड भी मिलेगा। स्कूटर में फुल LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड 7.0 इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलेगा। यह स्कूटर 100 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ी अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved