दिवाली से पहले भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी 25 अक्टूबर की सुबह सोना और चांदी (gold and silver) दोनों के रेट में बढ़ोतरी हुई है. देश भर में धनतेरस के मौके पर आभूषण खरीदने का रिवाज भी है. ऐसे में विशेषज्ञों के मुताबिक, धनतेरस (Dhanteras) तक सोने-चांदी के कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार देखने को मिल सकता है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज (सोमवार) यानी 25 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 243 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 48048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के भाव में 483 रुपये का उछाल आया है. चांदी आज सुबह महंगी होकर 65777 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.
[rlepost]
बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (22 अक्टूबर) को सोना-चांदी के रेट में सुबह के मुकाबले शाम में उछाल देखने को मिला था. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 48048 पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 65294 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया था.
शुद्धता सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
शुद्धता | सोमवार सुबह का भाव | सोमवार शाम का भाव | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 48048 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 47856 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 44012 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 36036 | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 28108 | |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 |
ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान-
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.
22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved