दिवाली के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार) फिर सोने-चांदी (Gold-Silver) के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। धनतेरस के मौके पर सस्ता हुआ गोल्ड और सिल्वर फिर से महंगा हो गया है। भारतीय बाजार में आज (सोमवार) यानी 08 नवंबर की सुबह को 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम गोल्ड के रेट में 439 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके बाद सुबह का दस ग्राम सोने का दाम 48141 रुपये हो गया है।
वहीं, एक किलो चांदी की कीमत भी बढ़कर 64631 रुपये हो गई है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (5 नवंबर) को इसकी कीमत 63551 रुपये थी, जिसकी तुलना में चांदी 1080 रुपये महंगी हो गई है।
वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28162 रुपये का हो गया है, जबकि पांच नवंबर को इसकी कीमत 27906 रुपये थी। इस हिसाब से 256 रुपये यह महंगा हो गया है। उधर, 999 प्योरिटी वाली सिल्वर की कीमत 63551 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 64631 रुपये हो गई है।
दिन में दो बार जारी होते हैं Gold and Silver Prices
रोजाना गोल्ड और सिल्वर के दामों की जानकारी दिन में दो बार दी जाती है। ibjarates.com वेबसाइट पर दिन में दो बार सोने-चांदी के दामों के बारे में बताया जाता है। पहला आंकड़ा रोजाना दोपहर को जारी किया जाता है, जबकि दूसरा आंकड़ा शाम को आता है। दिवाली जैसे त्योहार पर सोने-चांदी का दाम घोषित नहीं किया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved