डेस्क: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पूरे सप्ताह की बात करें तो पहले कारोबारी दिन सोना और चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था. वहीं, चौथे और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी की गुरुवार को सोने-चांदी दोनों की ही कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर सरकारी अवकाश की वजह से भारतीय सर्राफा बाजार बंद रहा.
जानिए सप्ताह में कितना रहा उतार चढ़ाव?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक जहां सोमवार शाम को 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 47534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ तो वहीं, चांदी का भाव 64957 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. सोने की कीमत में मंगलवार को गिरावट आई और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत घटकर 47399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तक पहुंच गई थी.
वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी भी सस्ती होने के साथ 64135 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई थी. बुधवार का कारोबारी सत्र पहले दो कारोबारी दिनों से थोड़ा अलग रहा. इस दौरान सोने की कीमतों में इजाफा तो चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार शाम होते-होते 24 कैरेट का सोना 47203 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 64449 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गया था. इसके बाद हफ्ते के सबसे अंतिम कारोबारी दिन यानी की गुरुवार को फिर से सोना- चांदी के कीमतों में गिरावट आई. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का रेट 47159 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 64067 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.
कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.
ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved