img-fluid

सोना हुआ सस्‍ता, फीकी पड़ी चांदी की चमक, चेक करें आज के नए भाव

December 29, 2021

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार (Wednesday) को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए. एक बार फिर से गोल्ड-सिल्वर के रेट्स में बदलाव हुआ है. अगर आप सोना-चांदी (gold Silver) खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, बीते दिन के मुकाबले आज सोने-चांदी के रेट्स कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48068 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी 62154 रुपये में मिल रही है.

रोजाना सोने-चांदी के दाम दो बार जारी किए जाते हैं. पहली बार सुबह के समय के सोने-चांदी के रेट सामने आते हैं, तो दूसरी बार शाम को कीमत जारी की जाती है. 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47876 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 शुद्धता वाला सोना 44030 रुपये में है. वहीं, 750 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 36051 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना आज 28120 रुपये में बिक रहा है. 999 शुद्धता वाली चांदी कम होकर आज 62154 रुपये में हो गई है.

शुद्धताबुधवार सुबह का भावबुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम)99948068
सोना (प्रति 10 ग्राम)99547876
सोना (प्रति 10 ग्राम)91644030
सोना (प्रति 10 ग्राम)75036051
सोना (प्रति 10 ग्राम)58528120
चांदी (प्रति 1 किलो)99962154

बीते दिन से कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम?
मंगलवार की तुलना में आज (बुधवार) सोने चांदी के दाम कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले आज 250 रुपये सस्ता हो गया है. 995 शुद्धता वाला सोना 249 रुपये कम हो गया. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम मंगलवार के मुकाबले आज 229 रुपये घट गए हैं. वहीं, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 188 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना 146 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 71 रुपये सस्ती हो गई है.


छुट्टी वाले दिन नहीं जारी होते हैं Gold-Silver के रेट्स
बता दें IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे होती है प्योरिटी की पहचान?
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

Share:

भारत-चीन व्यापार 100 अरब डॉलर के पार होने पर राहुल ने केंद्र पर किया कटाक्ष

Wed Dec 29 , 2021
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सैन्य गतिरोध के बावजूद भारत-चीन व्यापार (India-China Trade) 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने (Crosses $100-bn mark ) पर बुधवार को केंद्र पर कटाक्ष किया (Slams Centre) । उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “जुमलों की सरकार है, झूठ ढोंग दिखावा उपर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved