img-fluid

JCB चलते ही मकान से निकलने लगे चांदी के सिक्के, लूटने वालों की मची होड़

October 10, 2022

बदायूं। यूपी के कई जिलों में चार-पांच दिनों से हो रही बारिश से हादसों की आशंका बढ़ी तो पालिका हरकत में आई। नगर पालिका ने ऐसे घरों को चिह्नित किया जो पूरी तरह से जर्जर थे। उनके गिराने के लिए जेसीबी पहुंची। मकान के गिरते ही कुछ ऐसी चीज निकलनी शुरू हुई जो कौतूहल का विषय बन गई। लोगों में लूटने तक की होड़ लग गई।

मामला बदायूं जिले के बिल्सी नगर के बालाजी तिराहा का है। बारिश के चलते कहीं कोई हादसा न हो जाए, इसको लेकर पालिका सतर्क हो गई। पालिका ने जेसीबी के जरिए जर्जर मकानों को चिह्नित करके उन्हें तोड़ने के लिए पहुंच रही। सोमवार को पालिका की जेसीबी तहसील प्रशासन के साथ मय पुलिस फोर्स के साथ एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचे थे। बारिश के चलते मकान के गिरने की आशंका थी।


मकान की वजह से कहीं दुर्घटना न हो जाए इसलिए पालिका ने जर्जर मकान को गिरवा दिया। जैसे ही मकान जर्जर मकान गिरा तो उसमें से सिक्के निकलने शुरू हो गए। पहले तो एक-दो आगे बढ़े और सिक्कों को हाथ में उठाया। मलबे में गंदे हो चुके इन सिक्कों को जब साफ किया गया तो वह चांदी के निकले। बस फिर क्या था कि इतना सुनते ही अन्य लोग भी सिक्कों को लूटने के लिए दौड़ पड़े। चांदी के सिक्कों को लूटने वालों की होड़ लग गई।

Share:

वॉर्म-अप मैच ने बढ़ाई भारत की टेंशन, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, हर्षल पटेल का फ्लॉप शो

Mon Oct 10 , 2022
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में अब एक सप्ताह भी नहीं बचे हैं, सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। टीम इंडिया को इस मेगा इवेंट में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अपना पहला वॉर्म-अप मैच सोमवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved