मंदसौर । मध्यप्रदेश (MP) के मंदसौर (Mandsaur) जिले के एक शख्स ने चोरी हुई बाइक (Stolen bike) की बीमा राशि क्लेम (Insurance claim amount) मिलने (Received) पर 74 ग्राम चांदी की बाइक (Silver bike) राजस्थान के सांवरिया सेठ मंदिर में चढ़ाई (Climbed into the temple) । मन्नत पूरी करने के लिए चढ़ाई गई इस बाइक को अहमदाबाद के कारीगरों से तैयार करवाया गया. इसकी कीमत 13 हजार रुपए बताई गई है ।
दरअसल मंदसौर जिले के बाबू खेड़ा गांव के रहने वाले लालाराम की बाइक कुछ महीने पहले चोरी हो गई थी । उसी का बीमा क्लेम करने के लिए वह 4 महीनों से बीमा कंपनी के चक्कर काट रहा था, लेकिन क्लेम नहीं मिल पा रहा था, वह बीमा कंपनी अधिकारियों के लगातार चक्कर काटते रहे ।
युवक ने अंत में राजस्थान स्थित अपने आराध्य देव सांवरिया सेठ की मन्नत मांगी. अगर चोरी हुई बाइक की बीमा राशि उसे मिलती है तो वह मंदिर में चांदी की मोटरसाइकिल मंदिर में चढ़ाएगा । मन्नत के कुछ समय बाद ही कंपनी ने शख्स को बीमा क्लेम की राशि दे दी । राशि प्राप्त होते ही लालाराम अपने परिवार के साथ सोमवार को राजस्थान स्थित मंदिर पहुंचे और चांदी की मोटरसाइकिल भगवान के चरणों में अर्पित कर दी । लालाराम ने बताया कि उसकी चांदी की बाइक 74 ग्राम की है, इसे अहमदाबाद के कारीगरों ने 13 हजार रुपए में बनाया । बाइक में छोटी बैटरी के साथ ही हेडलाइट भी लगे हुए हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved