• img-fluid

    जिस चेम्बर से निकली थी लाश, वहां फंसी गाद, लोगों के घरों में घुस रही गंदगी

  • December 10, 2023

    निगम अधिकारियों के बाद 311 एप पर भी की शिकायत, लेकिन जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

    इंदौर। करीब 15 दिन पहले क्लर्क कॉलोनी की बेकलेन में एक चेम्बर से लाश निकली थी। लाश को निकाल तो लिया गया, लेकिन निगम चेम्बर और लाइन की सफाई नहीं कर पाया और अब लोग परेशान हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चेम्बर चौक होने के कारण उनके घरों में गंदगी आ रही है। इस संबंध में निगम अधिकारी, पार्षद के साथ-साथ और 311 एप पर शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


    क्लर्क कॉलोनी में विजयवर्गीय धर्मशाला के पास जैन मंदिर वाली गली में चेम्बर चौक होने की शिकायत पर निगमकर्मियों ने वहां जाकर देखा तो चेम्बर में लाश फंसी हुई थी। हालांकि लाश की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है, लेकिन रहवासी नई समस्या से परेशान हो रहे हैं। चेम्बर में लाश फंसी होने के कारण वहां बड़ी मात्रा में गाद जम गई थी और उसके बाद यहां फिर चेम्बर चोक होने लगे हैं। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन वे आकर देख गए और कहा कि इसके लिए जेट मशीन लगेगी। स्थानीय पार्षद विनीता मौर्य को भी कहा गया, लेकिन वे भी अभी तक कुछ नहीं कर पाई। इससे हारकर लोगों ने 311 एप पर शिकायत की, लेकिन वहां से भी बार-बार समस्या के बारे में जानकारी लेकर फोन काट दिया जाता है। अब चेम्बरों की गंदगी लोगों के घरों में आ रही है, जिसके कारण लोग परेशान हैं। रहवासियों ने इस मामले में अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिकासिंह को अपनी परेशानी बताने की तैयारी की है।

    Share:

    विधायकों की मीटिंग से पहले शिवराज ने X पर लिखा 'सभी को राम-राम' CM बनेंगे या हटेंगे सस्‍पेंस

    Sun Dec 10 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों (BJP MLA) की महत्वपूर्ण बैठक से दो दिन पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को एक्स पर संदेश ‘सभी को राम राम’ पोस्ट किया। बता दें कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री अब कौन बनेगा? तीन दिसंबर के बाद से ही यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved