• img-fluid

    साइलेंट अटैक ने फिर ली एक जान, जीवन संगिनी के साथ जा रहा था

  • February 19, 2024

    इंदौर। साइलेंट किलर यानि साइलेंट अटैक से एक शहरी की राह चलते मौत हो गई। उसकी उम्र महज 32 साल की थी। वह पत्नी के साथ जा रहा था और सडक़ पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। 2 साल पहलेे ही उसकी शादी हुई थी। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि पल्हर नगर 60 फीट रोड पर जगदीश पिता मांगीलाल सरेला पत्नी भूमिका के साथ किराना का सामान लेने के लिए जा रहा था। राह चलते ही उसे सीने में दर्द उठा और वह नीचे गिर गया। पति की एकाएक तबीयत बिगड़ते देख भूमिका घबरा गई और उसने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। बाद में जगदीश को इलाज के लिए पास के गीताजंलि अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे एमवाय रैफर किया गया। एमवाय के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत बता दिया। अभी जगदीश की मौत की खबर घरवालों को नहीं दी गई है। जगदीश और भूमिका की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। जगदीश के माता-पिता की पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई। वह पांच बहनों का इकलौता भाई है। जगदीश के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


    12 घंटे में कम उम्र वाले की मौत का दूसरा मामला
    साइलेंट अटैक के दौरान पिछले साल शहर में कई लोगों की मौत हो चुकी है। 12 घंटों की ही बात करें तो कम उम्र के दो युवकों की साइलेंट अटैक से मौत हुई है। आजाद नगर क्षेत्र में मूसाखेड़ी के रहने वाले 26 साल का राहुल रायकवार की भी ऐसे ही मौत हो गई। राहुल अपने भाई के साथ एक्टिवा पर सवार होकर घर का सामान लेने जा रहा था। राहुल बाइक पर पीछे बैठा था। एकाएक उसके सीने में दर्द उठा और उसकी भी मौत हो गई। इससे पहले एक नाबालिग लडक़ी की भी अटैक से मौत हुई थी। नए साल में बीते 2 महीनों में भी अटैक के कई मामले सामने आए हैं, जिसमेें कम उम्र के लोगो ंको अटैक आया है।

    Share:

    इंदौर की गिरती रैंकिंग पर भडक़े कलेक्टर, 7 एसडीएम का वेतन काटा

    Mon Feb 19 , 2024
    इंदौर। एसडीएम कार्यालय (SDM Office), तहसील न्यायालय (Tehsil Court), जनपद पंचायत (Registrar Office) व जिला पंचायत सहित रजिस्ट्रार कार्यालय में तेजी से बढ़ रही एवजियों (Substitutes) और दलालों की संख्या को देखते हुए कल कलेक्टर ने अधिकारियों की अच्छी लू उतारी। 15 दिन के महाअभियान के बावजूद इंदौर जिले की रैंकिंग बढऩे की जगह और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved