img-fluid

चित्रकूट में बैसाख अमावस्या मेले में पसरा रहा सन्नाटा

May 11, 2021
सतना । चित्रकूट (Chitrakoot) सहित सम्पूर्ण सतना जिले में कोरोना कर्फ्यू  (Corona curfew) और धारा 144 लागू होने के कारण बैसाख मास की अमावस्या मेला में सन्नाटा पसरा रहा। बीती देर शाम नगर परिषद प्रशासक एसडीएम पी एस त्रिपाठी (SDM PS Tripathi) द्वारा पुलिस एवं मातहत अधिकारियों को साथ ले कर तीर्थ यात्रियों की आमद को रोकने बावद किए गए पैदल मार्च और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मंगलवार सुबह से ही थाना प्रभारी नयागांव संतोष तिवारी और उनकी टीम के द्वारा सम्पूर्ण चित्रकूट मेला एरिया में घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा था। अमावस्या मेले के दिन लाखों तीर्थ यात्रियों की भीड़ से गुलजार रहने वाली धर्म नगरी में कोरोना संकट के कारण छिटपुट तीर्थ यात्रियों को छोड़कर हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा।

 

Share:

Uttarakhand में दशरथ पर्वत पर बादल फटा, तीन मंजिला भवन जमींदोज

Tue May 11 , 2021
नई टिहरी। उत्तराखंड के देवप्रयाग (Devprayag of Uttarakhand) में दशरथ पर्वत पर बादल फटने से शांता नदी में आये ऊफान से देवप्रयाग (Devprayag ) के शांति बाजार में भारी तबाही हुई है। आईटीआई (ITI) का तीनमंजिला भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। शांता नदी से सटी 10 से अधिक दुकानें भी बह गई हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved