इंदौर। भिंड पुलिस ने कल खरगोन के एक सिकलीगर को हथियारों की खेप के साथ पकड़ा। उक्त आरोपी खरगोन और इंदौर से भी फरार चल रहा है। यहां भी वह हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है।
मेहगांव (भिंड) पुलिस ने कल साइबर सेल की मदद से खरगोन के सिकलीगर वीर को पकड़ा। उसके पास से 15 देसी पिस्टल, 15 मैग्जीन और 10 कारतूस जब्त किए गए। बताते हैं कि उसके साथी कुछ दिन पहले ही भिंड से लगे यूपी में 20 देसी पिस्टल के साथ पकड़ाए थे। इसके बाद साइबर सेल उसके वॉट्सऐप चैट पर काम कर रही थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि वह भिंड आया हुआ है। इस पर टीम ने उसे दबोच लिया। बताते हैं कि वह इसके पहले भी भिंड में हथियारों की खेप पहुंचा चुका है, लेकिन तब उसने कुछ मजदूरों के माध्यम से डिलीवरी दी थी। इसके बाद से ही साइबर सेल की उस पर नजर थी। भिंड पुलिस के अनुसार वीर के खिलाफ खरगोन और इंदौर में भी अवैध हथियारों के मामले दर्ज हैं। कुछ मामलों में वह फरार भी चल रहा है। उसके पकड़े जाने की सूचना खरगोन और इंदौर पुलिस को दे दी गई है। ज्ञातव्य है कि सिकलीगर यूं तो पूरे देश में अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं, लेकिन भिंड, ग्वालियर, पंजाब और यूपी में उनके हथियारों की काफी डिमांड है। इंदौर और खरगोन में लगातार सिकलीगरों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद वे अब दूसरे राज्यों में सक्रिय हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved