गंगटोक. उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) में लाचेन-चुंगथांग रोड (Lachen–Chungthang Road) पर मुन्शीथांग और लाचुंग-चुंगथांग रोड पर लेमा/बॉब के पास भारी (heavy) भूस्खलन (landslides) हुआ है. क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश (Torrential rain) हो रही है, जिससे रास्ते बेहद खतरनाक हो गए हैं और खासकर रात में यात्रा करना असंभव हो गया है.
1000 से ज्यादा पर्यटक फंसे
इस बीच लाचुंग में भारी बारिश और सड़कें बाधित होने के कारण 1,000 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिक्किम पुलिस के परमिट सेल ने एहतियातन उत्तरी सिक्किम के लिए कल से परमिट जारी करने पर रोक लगाने का फैसला लिया है.
मंगन जिले के पुलिस अधीक्षक सोनम डेचू भूटिया ने बताया कि मौसम की कठिन परिस्थितियों और भूस्खलन के कारण सड़कों पर हुए नुकसान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
भूस्खलनों का असर उत्तर सिक्किम के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे लाचेन, लाचुंग और युमथांग को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्गों पर पड़ा है. ये स्थान वसंत और गर्मी के मौसम में पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं.
प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को चेतावनी दी है कि वे इन रास्तों पर यात्रा करने की कोशिश न करें, क्योंकि आगे और भूस्खलन या सड़क धंसने का खतरा बना हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved